श्रीगंगानगर : शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक पाठी से कुछ महिलाओं ने मारपीट कर दी. इस घटना के बाद सिख जत्थेबंदियों में रोष व्याप्त है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जत्थेबंदियों ने पुलिस थाने के सामने धरना शुरू कर दिया है. विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर डीएसपी अनु बिश्नोई पुलिस थाने पहुंची व सिख समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीएसपी अनु बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा पाठी के साथ मारपीट करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
सिख लीडर तेजेंदर पाल सिंह टिम्मा ने बताया कि अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव 25 एनपी गुरुद्वारा के पाठी राम सिंह के साथ यह दो दिन पहले मारपीट की घटना हुई. उन्होंने बताया कि राम सिंह गांव 25 एनपी के ही निवासी है और गुरुद्वारा में पूजा पाठ (पाठी) का काम करते हैं. वो शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रचारक भी हैं.