राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व राज परिवारों पर की गई टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग - PROTEST AGAINST RAHUL GANDHI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से राजा-महाराजाओं पर एक आर्टिकल में की गई टिप्पणी के खिलाफ जय राजपूताना संघ ने विरोध प्रदर्शन किया है.

Protest against Rahul Gandhi
राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 10:21 PM IST

जयपुर: अखबार में लिखे एक लेख में पूर्व राजा महाराजाओं पर राहुल गांधी की ओर से की गई टिप्पणी के बाद देशभर में राजपूत समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. राजा-महाराजाओं पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. वहीं अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से भी उनके खिलाफ प्रदर्शन किये जा रहे हैं. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर भी शुक्रवार को जय राजपूताना संघ की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई.

राहुल गांधी के बयान पर राजपूत समाज का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका. भंवर सिंह रेटा ने कहा कि राहुल गांधी ने एक लेख लिखा है जिसमें कहा गया है कि राजा-महाराजाओं ने रिश्वत लेकर देश अंग्रेजों को सौंप दिया. उनके यह विचार दर्शाते हैं कि राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी हैं. वे हमारे पूर्वजों और महापुरुषों के भी विरोधी हैं.

पढ़ें:सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर करारा हमला, कहा- राहुल गांधी अज्ञानी, देश की जनता से माफी मांगे

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लेख से देश के आम और खास में पीड़ा है और इसीलिए राहुल गांधी का पुतला भी जलाया गया है. रेटा ने कहा कि कांग्रेस नेता आये दिन देश के पूर्व राजपरिवारों के खिलाफ बेहद अपमानजनक बयान देते रहते हैं, और अबकी बार तो उन्होंने सारी सीमाएं पार कर दी. जिन राजपरिवारों ने अपना राज, जागीरें देश हित में त्याग दी और देश को समर्पित कर दी. उन राजपरिवारों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है. उन राजपरिवारों के अमूल्य योगदान का जिक्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कई वक्तव्यों में करते रहते हैं.

पढ़ें:Rajasthan: आर्टिकल पर बवाल के बीच गहलोत उतरे राहुल गांधी के समर्थन में, बोले-उनके दृष्टिकोण को गंभीरता से लें

रेटा ने कहा कि इस मामले को लेकर हमने जिला प्रशासन को गृहमंत्री अमित शाह के नाम से ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें मांग की गई है कि राहुल गांधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और आपराधिक मुकदमा दर्ज हो. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में राहुल गांधी के चेहरे पर स्याही फेंकी जाएगी और उन्हें सार्वजनिक सभाओं में आने से रोका जाएगा. रेटा ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी मांग की कि वह भी राष्ट्र के सम्मान में अपने पद से त्यागपत्र दें. यदि डोटासरा ऐसा नहीं करते हैं तो वह भी राष्ट्र को अपमानित कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 8, 2024, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details