जींद: जननायक जनता पार्टी (JJP) की हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार नैना चौटाला का जींद के उचाना में लोगों ने जमकर विरोध किया. इस सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुद विधायक हैं. गुरुवार को जब सुबह दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला चुनाव प्रचार के लिए उचाना विधानसभा के तारखां गांव पहुंची थी, तो लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी. यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने नैना चौटाला को काले झंडे भी दिखाए साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए.
हिसार में ससुर और देवरानी-जेठानी का मुकाबला
जजपा समर्थकों ने जब विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने स्थिति को संभाला. हिसार एक ऐसी लोकसभा सीट है जहां देवीलाल परिवार के ही उम्मीदवार इस बार आमने-सामने हैं. यहां पर देवरानी, जेठानी और ससुर में मुकाबला होगा. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से जहां रणजीत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं जेजेपी की तरफ से नैना चौटाला और इनेलो से सुनैना चौटाला मैदान में हैं. नैना चौटाला और सुनैना चौटाला में देवरानी-जेठानी का संबंध है. वहीं रणजीत सिंह चौटाला दोनों के ससुर लगते हैं.