चरखी दादरी में सांसद धर्मबीर सिंह का विरोध, बीच में रुकवाया भाषण चरखी दादरी: भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह जनसंपर्क अभियान के दौरान चरखी दादरी के घिकाड़ा गांव में पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने भरी सभा के बीच उनका विरोध किया. ग्रामीणों ने बीजेपी उम्मीदवार का भाषण बीच में ही रुकवा दिया. इस दौरान लोगों ने बीजेपी सांसद को जमकर खरी-खोटी सुनाई. नौबत बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच हाथापाई तक आ गई.
चरखी दादरी में सांसद धर्मबीर का विरोध: ग्रामीणों का आरोप है कि दस साल से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह उनके गांव में नहीं आए. ना ही सांसद ने उनके सुख-दुख में साथ दिया. इसके अलावा किसान आंदोलन के दौरान भी उन्होंने ग्रामीणों का साथ नहीं दिया. जिससे ग्रामीण नाराज हैं. बीजेपी सांसद को गद्दार कहते हुए लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार का जमकर विरोध किया और विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया.
गांव में नहीं घुसने की दी चेतावनी: शुक्रवार को भी ऊण गांव में बीजेपी सांसद का लोगों ने विरोध किया था. मौके पर मौजूद ग्रामीण रणबीर ने कहा कि ऐसे नेताओं को वो गांव में घुसने नहीं देंगे. सांसद बनने के बाद कभी गांव में नहीं आये और ना ही गांव में कोई विकास कार्य करवाये. सांसद धर्मबीर सिंह ने ग्रामीणों के विरोध को नकारते हुए कहा कि ग्रामीणों का विरोध नहीं, किसानों के समर्थन में धरने पर नहीं बैठने की बात बोल रहे थे. पार्टी लाइन से हटकर किसानों के धरने पर नहीं बैठा और ना ही बैठूंगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के विरोध के एक दिन बाद गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना - Deependra Hooda in Rohtak
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के हलके में प्रचार करने पहुंचे BJP उम्मीदवार अरविंद शर्मा का जोरदार विरोध, कार्यक्रम बीच में छोड़कर भागे, कार्यकर्ताओं से मारपीट - Arvind Sharma Protest in Rohtak