ETV Bharat / state

हरियाणा में 6 जिले के डीईओ को इस वजह से कारण बताओ नोटिस, 2 दिन में देना होगा जवाब - HARYANA EDUCATION DEPARTMENT NOTICE

हरियाणा में 6 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. 2 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है.

show cause notice to deo
हरियाणा में 6 जिले के डीईओ को कारण बताओ नोटिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 11:43 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 12:58 PM IST

पंचकूला: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 6 जिलों के स्कूल शिक्षा अधिकारियों कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसका कारण जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा के एससी, बीसीए, और बीपीएल श्रेणी के छात्रों की उपस्थिति पोर्टल पर 70 प्रतिशत से कम दिखाना है. इस कारण बच्चों के स्कॉलरशिप रुक गए हैं. यह स्कूल शिक्षा अधिकारी अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, कैथल, मेवात और पलवल के हैं.

शत-प्रतिशत उपस्थित अपडेट करने के निर्देश: एससी, बीसीए, और बीपीएल श्रेणी के छात्रों को मासिक वजीफा यानी कि स्कॉलरशिप देने के लिए पोर्टल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति अपडेट करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन समय-समय पर सचेत किए जाने के बावजूद छात्रों की उपस्थिति प्रतिशत में सुधार नहीं किया गया. ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने यह कार्रवाई शुरू की है, क्योंकि इससे छात्रों को मिलने वाला वजीफा रूक सकता है.

दूसरी तिमाही का डाटा करना था अपडेट: स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओरसे जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि 9वीं से 12वीं कक्षा के एससी, बीसीए और बीपीएल छात्रों के लिए मासिक वजीफा स्कीम के अंतर्गत साल 2024-25 की दूसरी तिमाही का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया था. इसके लिए 8 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक इसे लाइव किया गया, लेकिन उक्त जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम दर्ज की गई. परीक्षा शाखा की ओर से भी समय-समय पर सचेत करने के साथ अन्य माध्यमों से सूचित किया गया था. बावजूद इसके छात्रों के उपस्थिति प्रतिशत में सुधार नहीं किया गया.

दो दिन में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई: सेकेंडरी शिक्षा निदेशक के निर्देशों पर जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके खराब प्रदर्शन के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यदि शिक्षा अधिकारियों द्वारा 2 दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई या कोई जवाब नहीं दिया गया तो समझा जाएगा कि इस संबंध में कुछ नहीं कहना चाहते. ऐसे में शिक्षा निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: स्कूल की बड़ी लापरवाही, छुट्टी के बाद क्लासरूम में बंद रह गया बच्चा, स्टाफ ने परिजन से कहा-"वो तो घर चला गया"

पंचकूला: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 6 जिलों के स्कूल शिक्षा अधिकारियों कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसका कारण जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा के एससी, बीसीए, और बीपीएल श्रेणी के छात्रों की उपस्थिति पोर्टल पर 70 प्रतिशत से कम दिखाना है. इस कारण बच्चों के स्कॉलरशिप रुक गए हैं. यह स्कूल शिक्षा अधिकारी अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, कैथल, मेवात और पलवल के हैं.

शत-प्रतिशत उपस्थित अपडेट करने के निर्देश: एससी, बीसीए, और बीपीएल श्रेणी के छात्रों को मासिक वजीफा यानी कि स्कॉलरशिप देने के लिए पोर्टल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति अपडेट करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन समय-समय पर सचेत किए जाने के बावजूद छात्रों की उपस्थिति प्रतिशत में सुधार नहीं किया गया. ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने यह कार्रवाई शुरू की है, क्योंकि इससे छात्रों को मिलने वाला वजीफा रूक सकता है.

दूसरी तिमाही का डाटा करना था अपडेट: स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओरसे जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि 9वीं से 12वीं कक्षा के एससी, बीसीए और बीपीएल छात्रों के लिए मासिक वजीफा स्कीम के अंतर्गत साल 2024-25 की दूसरी तिमाही का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया था. इसके लिए 8 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक इसे लाइव किया गया, लेकिन उक्त जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम दर्ज की गई. परीक्षा शाखा की ओर से भी समय-समय पर सचेत करने के साथ अन्य माध्यमों से सूचित किया गया था. बावजूद इसके छात्रों के उपस्थिति प्रतिशत में सुधार नहीं किया गया.

दो दिन में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई: सेकेंडरी शिक्षा निदेशक के निर्देशों पर जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके खराब प्रदर्शन के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यदि शिक्षा अधिकारियों द्वारा 2 दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई या कोई जवाब नहीं दिया गया तो समझा जाएगा कि इस संबंध में कुछ नहीं कहना चाहते. ऐसे में शिक्षा निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: स्कूल की बड़ी लापरवाही, छुट्टी के बाद क्लासरूम में बंद रह गया बच्चा, स्टाफ ने परिजन से कहा-"वो तो घर चला गया"

Last Updated : Jan 24, 2025, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.