नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में महिलाओं ने रेप के आरोपी को फांसी देने के लिए सड़क पर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल पांडव नगर में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद से ही इलाके के लोग आरोपी को फांसी दिये जाने की मांग कर रहे हैं.
महिला बचाओ संघर्ष समिति ने आरोपी के घर के बाहर प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी शामिल हुए और आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. प्रदर्शन के मद्देनजर आरोपी के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, पीड़ित के घर के आसपास बेरीकेडिंग भी की गई थी.
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में भेजा जाए और आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा दी जाए, इसके साथ ही महिलाओ ने आरोपी की बहन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की, आरोपी की बहन ट्यूशन सेंटर चलाती है, जिसमें आरोपी पढ़ाया करता था.
बता दें कि शनिवार देर शाम ट्यूशन पढ़ने गई 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. आरोप है कि बच्ची जिस व्यक्ति के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी उसी ने बच्ची को अकेला पाकर इस वारदात को अंजाम दिया. बच्ची ने आपबीती अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद घटना की शिकायत मंडावली थाने में की गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.