चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे इस रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि ये सेंटर बस स्टैंड चौकी से महज 200 मीटर दूर है. डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास स्थित एक कॉम्प्लेक्स में जन्नत स्पा सेंटर है. स्पा सेंटर की आड़ में वहां देह व्यापार का अनैतिक काम किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम का गठन कर छापेमारी की योजना बनाई.
चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़: योजना के तहत पुलिस के कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनकर स्पा सेंटर भेजा गया. जिसके बाद स्पा सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी के दौरान डीएसपी समेत शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार, महिला थाना से पीएसआई सोनिया समेत अन्य महिला पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त टीम मौजूद रही. डीएसपी ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक बिंटू और रामबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.