मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर की एक पॉश कॉलोनी में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने कॉलोनी के एक फ्लैट में छापा मारकर मामले का खुलासा किया है. एसडीएम सदर व सीओ मंडी के नेतृत्व में टीम ने फ्लैट से तीन महिलाएं और एक युवक को पकड़ा है. मौके से पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है. गिरफ्तार एक महिला ने ही फ्लैट को किराए पर लिया था और वह यह धंधा चला रही थी.
नई मंडी की इस कॉलोनी के एक फ्लैट में अनैतिक धंधा चलाए जाने की सूचना पर मंगलवार की शाम के समय एसडीएम सदर परमानंद झा व सीओ मंडी रूपाली राव और मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार ने छापेमारी की. फ्लैट में तीन महिलाओं के साथ एक युवक को पकड़ा गया. इन के पास से कुछ नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है.
पकड़ी गई एक महिला दिल्ली, दूसरी बागपत व तीसरी महिला मुरादाबाद की रहने वाली बताई गई है. वहीं गिरफ्तार युवक मुजफ्फरनगर के सरवट का ही रहने वाला है. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.