देहरादूनःउत्तराखंड मेंनेशनल कमीशन फॉर एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन एक्ट के तहत स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर काउंसिल का गठन किया जाएगा. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री ने प्रदेश में स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन किए जाने को लेकर अधिकारियों को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. ताकि आगामी कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा जा सके. काउंसिल गठन के बाद राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी बेहतर होने के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा.
राज्य के स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर काउंसिल में अध्यक्ष समेत 30 सदस्य शामिल होंगे. जिनमें से सात पूर्णकालिक और 22 अंशकालिक सदस्य रहेंगे. स्वास्थ्य मंत्री रावत ने बताया कि राज्य में इस काउंसिल के गठन से स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार आएगा. साथ ही समयबद्ध स्वास्थ्य व्यवसायियों के लिए नए अवसर उत्पन्न होंगे. पैरामेडिकल क्षेत्रों में भी उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं की जा सकेंगी. इसके साथ ही प्रदेशभर के सभी चिकित्सा व्यवसायियों को परिषद में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और चिकित्सा शिक्षण संस्थानों को स्थापना से पहले परिषद की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी.