उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के PCS अफसरों को गणेश चतुर्थी का तोहफा, हुए बंपर प्रमोशन, लंबे इंतजार के बाद इन अफसरों की लगी लॉटरी - Promotion of PCS Officers - PROMOTION OF PCS OFFICERS

Promotion of PCS Officers in Uttarakhand उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों के लिए आज का दिन खुशखबरी भरा रहा. दरअसल शासन में कई पीसीएस अफसरों की डीपीसी की गई. जिसमें 24 से ज्यादा अधिकारियों को 8700 ग्रेड पे और 10 पीसीएस अफसरों को 7600 ग्रेड पे पर प्रमोशन मिला.

Promotion of PCS Officers in Uttarakhand
उत्तराखंड के PCS अफसरों के हुए बंपर प्रमोशन (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 4:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे प्रोविंशियल सिविल सर्विस (पीसीएस) अधिकारियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है. उत्तराखंड शासन ने राज्य के कई पीसीएस अधिकारियों की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की है. इसके बाद इन अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिलने जा रहा है. हालांकि, पीसीएस अधिकारी काफी समय से डीपीसी होने की राह देख रहे थे. लेकिन तमाम तकनीकी कारणों से औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में अब आखिरकार शासन ने विभिन्न कागजी कार्रवाई को पूरा करते हुए बुधवार को डीपीसी कर दी है.

शासन ने कुल 39 पीसीएस अफसरों की डीपीसी की है, जिनमें 8700 ग्रेड पे पर 29 पीसीएस अधिकारियों के नाम पर विचार किया गया. इस तरह कुल 10 पीसीएस अफसर ऐसे थे, जिन्हे 7600 ग्रेड पे पर प्रमोशन देने के लिए डीपीसी में चर्चा की गई थी.

2 पीसीएस अधिकारियों पर जांच गतिमान: जानकारी के मुताबिक, 8700 ग्रेड पे पर कुल 29 पीसीएस अधिकारियों के नाम पर विचार किया गया था. लेकिन दो PCS अधिकारियों पर विभिन्न जांच गतिमान होने के चलते उनका लिफाफा बंद रखा गया है. यानी 8700 ग्रेड पे पर 27 पीसीएस अधिकारियों के ही नाम फाइल में दर्ज हैं. हालांकि, डीपीसी को लेकर कार्यवृत्त तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अंतिम अनुमोदन इसमें होना बाकी है.

इन अधिकारियों के प्रमोशन: राज्य में 8700 ग्रेड पे पर जिन अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं, उनमें ललित नारायण मिश्रा, पीसी दुमका, सुंदरलाल सेमवाल, गिरीश गुणवंत, वीर सिंह बुढ़ियाल, त्रिलोक मर्तोलिया, अभिषेक त्रिपाठी, शिवकुमार बरनवाल, मोहम्मद नासिर, ईलागिरी, जगदीश कांडपाल, चंद्र सिंह इमलाल, उत्तम सिंह चौहान, अशोक जोशी, शिवचरण द्विवेदी, मोहन सिंह, हेमंत कुमार वर्मा, अरविंद पांडे, प्यारे लाल शाह और केके मिश्रा का नाम शामिल है.

7600 ग्रेड पे में इन अफसरों के प्रमोशन: श्याम सिंह राणा, नारायण सिंह नबियाल, रजा अब्बास, अवधेश कुमार, विवेक राय, किशन सिंह नेगी, अनिल गर्ब्याल, विवेक प्रकाश, दिनेश प्रताप सिंह और पंकज उपाध्याय.

ये भी पढ़ेंःक्या होती है पीसीएस परीक्षा? आवेदन से लेकर एग्जाम पैटर्न तक, एक क्लिक जानें कैसे बने 'अफसर'

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड PCS मेन्स परीक्षा के लिए यूकेपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन, 7 सितंबर से जमा करें फीस

Last Updated : Sep 4, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details