उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में IAS के प्रमोशन 1 जनवरी से, DPC की बैठक में लगी मुहर, 115 अफसरों को नई पोस्टिंग, 4 डीएम भी बदलेंगे - PROMOTION OF IAS OFFICERS IN UP

लोकभवन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक में अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर.

यूपी में IAS के प्रमोशन 1 जनवरी से.
यूपी में IAS के प्रमोशन 1 जनवरी से. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

लखनऊ:नए साल में उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी बदली हुई नजर आएगी. 100 से अधिक IAS अधिकारियों के प्रमोशन तय हो गए हैं. प्रमोशन होते ही इन सारे अफसरों को नई पोस्टिंग दी जाएगी. इसमें चार बड़े जिलों के DM भी बदले जाएंगे. इसके अलावा ब्यूरोक्रेसी में हर स्तर पर बड़े परिवर्तन जनवरी में दिखाई देने लगेंगे. IAS अफसरों की डीपीसी के लिए बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज शामिल हुए. इसमें सभी की पदोन्नति को हरी झंडी दे दी गई. यह प्रमोशन 1 जनवरी से लागू होंगे.

उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है. इस मामले में मिल रही जानकारी के मुताबिक लगभग 115 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोट किया गया है. इसमें 2000, 2009, 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं. वहीं, यूपी में मौजूदा समय में जिलाधिकारी के पद पर तैनात 5 आईएएस अधिकारियों को कमिश्नर बनाया गया है. इसमें लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह समेत तीन अन्य जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं.

यूपी में आईएएस के प्रमोशन. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसी क्रम में 2000 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. जबकि 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव रैंक पर प्रमोशन मिला है. वहीं इन सभी आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होने के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. इसके साथ ही 13 साल की सर्विस पूरी होने पर 2012 बैच के करीब 51 आईएएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड दिया जा सकता है. साथ ही चार साल की सर्विस पूरी होने पर 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल दिया जा सकता है. एक जनवरी को प्रमोशन का आदेश जारी हो जाएगा.

यूपी में आईएएस के प्रमोशन. (Photo Credit; ETV Bharat)

जबकि 2009 बैच के कई आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से सचिव और कमिश्नर पद पर प्रमोट किया गया है. इसमें वाराणसी के डीएम आईएएस एस राजालिंगम, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह द्वितीय को भी प्रमोशन का लाभ दिया गया है.

किनके होंगे प्रमोशन

  • 2000 के 8 आईएएस अफसर सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे.
  • 2009 बैच के 40 आईएएस अफसर विशेष सचिव से सचिव.
  • 2012 बैच के 51 आईएएस अफसरों को मिलेगा सेलेक्शन ग्रेड.
  • 2016 बैच के 38 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान.
  • 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को 6600 पे ग्रेड .

यह भी पढ़ें : 300 रुपये में घने-काले बाल उगाने का दावा, मेरठ में लग गई गंजे लोगों की लाइन - MEERUT NEWS

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details