राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए साल में प्रमोशन का तोहफा! ऑल इंडिया सेवा के 32 IAS अधिकारियों को मिलेगी पदोन्नति

नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सेवा के 32 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. कार्मिक विभाग ने की तैयारी.

ETV BHARAT JAIPUR
नए साल में प्रमोशन का तोहफा! (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 2:49 PM IST

जयपुर :प्रदेश की भजनलाल सरकार नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सेवा के 32 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है. इसके बाद 2025 की पहली तारीख से ही आईएएस अधिकारी अपने नए प्रमोटेड पद पर काम कर सकेंगे. इसके लिए कार्मिक विभाग ने तैयारी कर ली है. ऐसे में अब जल्द ही सीएस की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक होगी और टाइम बाउंड प्रमोशन पर मुहर लगेगी. ऑल इंडिया सेवा के टाइम बाउंड प्रमोशन निर्धारित हैं और हर साल दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी करके 31 दिसंबर को मध्य रात्रि तक आदेश जारी होते हैं.

कार्मिक विभाग के अनुसार 1995 बैच के 5 आईएएस प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे. इस बैच में राजीव सिंह ठाकुर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. ऐसे में उन्हें अपेक्स स्केल में परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा. उनके अलावा प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा सीएस स्केल में प्रमोट होंगे, यानी वे प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे.

इसे भी पढ़ें -एक जैसी होगी ड्रेस, सीएम भजनलाल बोले- राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों के ड्रेस कोड में लाई जाए एकरूपता

वहीं, 2000 बैच के 2 आईएएस बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव, जिसमें 2000 बैच के देबाशीष पृष्टी और मंजू राजपाल सचिव से प्रमुख सचिव में प्रमोट होंगी. ये दोनों सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत होंगी. उधर, 2009 बैच के 3 आईएएस सचिव बनेंगे. 2009 बैच के आईएएस कुमार पाल गौतम,घनेन्द्र भान चतुर्वेदी और विश्राम मीणा इस बार सचिव बनेंगे. ये तीनों अधिकारी चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.

2012 बैच के 8 आईएएस अधिकारी का कनिष्ठ से चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन होगा, जिसमें रुक्मणि रियार, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग,हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, अविचल चतुर्वेदी, टीकम चंद बोहरा प्रमोट होंगे. 2016 बैच के 8 आईएएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोशन होगा, जिसमें टीना डाबी, जसमीत सिंह संधू, अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर और अर्तिका शुक्ला को प्रमोशन मिलेगा.

2021 बैच के 6 आईएएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट होंगे. जिसमे गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार अवहद निवृत्ति, सोमनाथ, जुइकर, प्रतीक चंद्रशेखर, सालुंखे गौरव रवीन्द्र वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details