झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा की आक्रोश रैली, मोरहाबादी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील, पांच सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल - Prohibitory orders around Morhabadi - PROHIBITORY ORDERS AROUND MORHABADI

भारतीय जनता पार्टी की युवा आक्रोश रैली को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान के 5 सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस है.

PROHIBITORY ORDERS AROUND MORHABADI
रांची पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 1:23 PM IST

रांचीः हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा की आज मोरहाबादी में आहूत आक्रोश रैली को देखते हुए पूरे मोरहाबादी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान की 500 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है. रांची सदर के एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि सीएम आवास घेराव की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है. हाल के दिनों में जाकिर हुसैन पार्क की जगह ऐसे कार्यक्राम राजभवन मुख्य द्वार और कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भी हो रहे हैं. इसलिए निषेधाज्ञा लगाई गई है. यह आदेश 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा.

आपको बता दें कि बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुट रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि सरकार डरी हुई है. युवाओं का भविष्य अंधकार में है. हेमंत सोरेन ने सरकार बनने पर पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का भरोसा दिया था. अब युवा ठगा महसूस कर रहे हैं. परीक्षाओं में धांधली होती रही है. इसकी सीबीआई जांच नहीं हो रही है. इसके खिलाफ प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरे हैं.

उन्होंने कहा कि मोरहाबादी मैदान के आसपास कंटीले तार लगा दिए गये हैं. अलग-अलग जिलों से आ रहे युवाओं को रोका जा रहा है. इस सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों से प्रेम है. कल एटीएस की छापेमारी में अलकायदा के स्लीपर सेल के आतंकी पकड़े गये हैं. लेकिन जब प्रदेश के आदिवासी, दलित, पिछड़े, मूलवासी अपने हक और अधिकार के लिए आ रहे हैं तो उन्हें रोका जा रहा है.

दूसरी तरफ भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक पत्र वायरल हो रहा है. यह पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को एड्रेस करते हुए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज की ओर से लिखा गया है. इसमें 23 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में युवा सम्मेलन के आयोजन की अनुमति मांगी गयी है. लेकिन अब आक्रोश रैली निकाली जा रही है. प्रशासन का मानना है कि सीएम आवास को घेरने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है.

आपको बता दें कि मोरहाबादी पहुंचने वाले युवाओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी खुद भोजने परोसते नजर आए. मोरहाबादी मैदान में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हेमंत सरकार के खिलाफ पूर्व में दिए गये भाषण को लाउड स्पीकर के जरिए सुनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा कार्यकर्ता गीदड़ भभकी से नहीं हैं डरने वाले - Shivraj Singh Chouhan statement

रांची में भाजपा आज निकालेगी युवा आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री आवास घेरने उतरेंगे कार्यकर्ता, जानिए वजह - Youth Aakrosh Rally

विधायक अमित मंडल के काफिले को दुमका में पुलिस ने रोका, युवा आक्रोश रैली में भाग लेने गोड्डा से जा रहे थे रांची - convoy of MLA Amit Mandal

ABOUT THE AUTHOR

...view details