पटना:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ सभी मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 की थीम वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम, के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज: ऐसे में अनुमंडल कार्यालय मसूरी में एसडीएम प्रीति कुमारी के नेतृत्व में सभी कर्मचारी पदाधिकारी ने शपथ ली. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है. जागरूक करने के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है.
लोगों को किया गया जागरूक: देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है. ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारत का निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है.