श्रीगंगानगर. राजस्थान में श्रीगंगानगर नगरपरिषद के खाली पड़े सभापति के पद को भरने के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की एक बार फिर से घोषणा हो गई है. चुनाव अधिकारी के बीमार हो जाने के कारण पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा की है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 5 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और 11 फरवरी को सभापति चुनाव के लिए मतदान करवाया जाएगा.
आपको बता दें कि भाजपा विधायक जयदीप बिहानी की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा वार्ड नंबर 36 की पार्षद गगनदीप कौर को 20 जनवरी को नगर परिषद की सभापति 60 दिन के लिए मनोनीत किया गया था, लेकिन गगनदीप के पद संभालने के बाद 25 जनवरी को चुनाव आयोग ने नगर परिषद गंगानगर और लालसोट में चुनाव करवाने की घोषणा कर दी. चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सबसे कम दिनों की सभापति के रूप में गगनदीप कौर का नाम दर्ज हो गया.