जोधपुर. जोधपुर आईआईटी संस्थान की कमान बुधवार से राजस्थानी हाथों में होगी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल ने जोधपुर आईआईटी के निदेशक के रूप में बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है.
प्रो. अग्रवाल मूलत: करौली के रहने वाले हैं. वर्ष 2008 में आईआईटी की जोधपुर में हुई स्थापना के बाद पहली बार किसी राजस्थानी को निदेशक की नियुक्ति दी गई है. प्रोफेसर अग्रवाल का कार्यकाल 5 वर्ष तक रहेगा. वे आईआईटी जोधपुर के चौथे निदेशक हैं. आईआईटी जोधपुर के पहले निदेशक डॉ. पीके कालरा थे, उनके बाद प्रोफेसर सीवीआर मूर्ति और तीसरे निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी थे. चौथे निदेशक के रूप में डॉ अविनाश कुमार अग्रवाल ने कमान संभाली है. बुधवार को आईआईटी के निवर्तमान निदेशक प्रोफेसर शांतनु कुमार ने उनको कार्यभार सौंपा. इस मौके पर प्रोफेसर अग्रवाल ने आईआईटी के सभी कार्मिकों का आह्वान किया कि हमें इस संस्थान को और अधिक ऊंचाई पर ले जाना है. इससे राष्ट्र निर्माण में हमारा योगदान हो सके. आईआईटी कार्मिकों ने उनका स्वागत किया.