उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ निकाली गई शोभायात्रा, रामलीला का शुभारंभ - RAMLEELA IN ETAWAH

इटावा में सोमवार को भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकाली (Procession of Lord Ganesha) गई. इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा. शोभा यात्रा के साथ ही विश्व विख्यात ऐतिहासिक रामलीला का भी शुभारंभ हो गया.

इटावा में निकाली गई शोभायात्रा
इटावा में निकाली गई शोभायात्रा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 8:48 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 12:12 PM IST

इटावा :जिले में सोमवार को भव्य गणेश शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा. इसी के साथ विश्व विख्यात ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ हो गया. शोभायात्रा में भगवान गणेश की मूर्ति पहले की अपेक्षा अधिक भव्य आकर्षक और ऊंची थी. शोभा यात्रा का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार एवं व्यवसायी भुवनेश यादव ने भगवान गणेश की भव्य और विशालकाय प्रतिमा का पूजन अर्चन, आरती तथा भोग लगाकर किया.

इटावा में निकाली गई शोभायात्रा (Video credit: ETV Bharat)

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ढाई दर्जन झांकियों, बैंडों, अखाड़ों की कतारबद्ध लाइन के साथ भव्य बग्घी पर विराजमान भगवान गणपति की प्रथम आरती उतारी गई. इसी के साथ गणपति बप्पा मोरया, जय गणेश जय गणेश देवा के जयकारों के साथ ही शोभा यात्रा आरंभ हुई. समिति के लोगों ने झांकियों की व्यवस्था संभाली. शोभायात्रा में एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गईं. इस दौरान कुछ झांकियां आधुनिक तकनीक दर्शा रही थीं. अनेक धार्मिक झांकियां थीं, जिनमें बांके बिहारी, शिव बारात रोड शो, शिव विवाह, खाटू श्याम, शिव भागीरथी की झांकी, बाहुबली का रोड शो, दुर्गा मैया की झांकी, आठ फीट ऊंचे नंदी की झांकी, टीवी शो की टैलेंट शो, चरकुला डांस, भगवान परशुराम, शिव परिवार, पंचमुखी शंकर जी का अघोरी रोड शो, राम दरबार, राधा कृष्ण की झांकी थीं.


समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गणेश शोभा यात्रा रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर लुधपुरा तिराहा, नदी पुल, सदर बाजार, श्री कृष्ण बाजार, पालिका बाजार, बस स्टैंड चौराहा, रामलीला रोड, सिद्धार्थपुरी, मिडिल स्कूल रोड होती हुई कटरा पुख्ता, फक्कडपुरा और अंत में केला देवी मंदिर पर संपन्न हुई. जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और द्वार-द्वार लोगों ने आरती उतारी. भारी भीड़ की व्यवस्था इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह के साथ पुलिसबल ने संभाल रखी थी.

कार्यक्रम के संयोजक अजेंद सिंह गौर ने बताया कि 26 अक्टूबर तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में रामलीला में धनुषभंग, राम बारात, रावण वध, भरत मिलाप जैसे कार्यक्रम होंगे. उसके बाद ढोला पार्टी, काला जादू, उसके बाद कलश यात्रा श्री राम कथा प्रारंभ होगी, वहीं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. 16 से 25 अक्टूबर तक राम कथा आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : वृंदावन, बरसाना से कम नहीं है गोरखपुर की होली, नानाजी देशमुख और गोरक्षपीठ ने इसे बनाया खास - holi festival 2024

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर-घर जाकर कराया गया कलश पूजन, बैंडबाजे की धुन पर निकली शोभायात्रा

Last Updated : Oct 1, 2024, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details