इटावा :जिले में सोमवार को भव्य गणेश शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा. इसी के साथ विश्व विख्यात ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ हो गया. शोभायात्रा में भगवान गणेश की मूर्ति पहले की अपेक्षा अधिक भव्य आकर्षक और ऊंची थी. शोभा यात्रा का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार एवं व्यवसायी भुवनेश यादव ने भगवान गणेश की भव्य और विशालकाय प्रतिमा का पूजन अर्चन, आरती तथा भोग लगाकर किया.
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ढाई दर्जन झांकियों, बैंडों, अखाड़ों की कतारबद्ध लाइन के साथ भव्य बग्घी पर विराजमान भगवान गणपति की प्रथम आरती उतारी गई. इसी के साथ गणपति बप्पा मोरया, जय गणेश जय गणेश देवा के जयकारों के साथ ही शोभा यात्रा आरंभ हुई. समिति के लोगों ने झांकियों की व्यवस्था संभाली. शोभायात्रा में एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गईं. इस दौरान कुछ झांकियां आधुनिक तकनीक दर्शा रही थीं. अनेक धार्मिक झांकियां थीं, जिनमें बांके बिहारी, शिव बारात रोड शो, शिव विवाह, खाटू श्याम, शिव भागीरथी की झांकी, बाहुबली का रोड शो, दुर्गा मैया की झांकी, आठ फीट ऊंचे नंदी की झांकी, टीवी शो की टैलेंट शो, चरकुला डांस, भगवान परशुराम, शिव परिवार, पंचमुखी शंकर जी का अघोरी रोड शो, राम दरबार, राधा कृष्ण की झांकी थीं.