धनबाद, निरसाःईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सोमवार की सुबह निरसा के बड़ी मस्जिद शिवलीबाड़ी के इमाम मौलाना मसूद अख्तर के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया. मूसलाधार बारिश के बावजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. हजारों की तादाद में लोग जुलूस में शामिल हुए. हाथों में इस्लामी झंडा लिए जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मिलाद उन नबी के नाम के नारे लगाए.
मुस्लिम समाज के लोगों में दिखा उत्साह
जुलूस शिवलीबाड़ी बड़ी मस्जिद से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गलफरबाड़ी मोड़ पहुंचा. इसके बाद जुलूस तालडांगा की ओर रवाना हो गया. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह नजर आया. जुलूस में हर उम्र के लोग शामिल थे. कई लोग बारिश से बचने से लिए छाता लगाए जुलूस में शामिल थे. वहीं जुलूस में वाहन भी शामिल था. वाहन के ऊपर बैठे लोग माइकिंग कर रहे थे.
पैगंबर साहब का जन्म दिवस मनाया
इस दौरान शिवलीबाड़ी बड़ी मस्जिद के मौलाना मसूद अख्तर ने कहा कि सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ पैगंबर मिलाद उन नबी का जन्म दिवस मनाया. पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया गया.