झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिलाद उन नबीः धनबाद में निकाला गया जुलूस - Eid Milad un Nabi 2024 - EID MILAD UN NABI 2024

Milad un Nabi procession in Dhanbad. धनबाद के निरसा में मिलाद उन नबी पर भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह नजर आया.

Milad un Nabi Procession In Dhanbad
मिलाद उन नबी जुलूस में शामिल लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 3:59 PM IST

धनबाद, निरसाःईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सोमवार की सुबह निरसा के बड़ी मस्जिद शिवलीबाड़ी के इमाम मौलाना मसूद अख्तर के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया. मूसलाधार बारिश के बावजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. हजारों की तादाद में लोग जुलूस में शामिल हुए. हाथों में इस्लामी झंडा लिए जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मिलाद उन नबी के नाम के नारे लगाए.

धनबाद में मिलाद उन नबी पर जुलूस में शामिल लोग और जानकारी देते मौलाना. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मुस्लिम समाज के लोगों में दिखा उत्साह

जुलूस शिवलीबाड़ी बड़ी मस्जिद से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गलफरबाड़ी मोड़ पहुंचा. इसके बाद जुलूस तालडांगा की ओर रवाना हो गया. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह नजर आया. जुलूस में हर उम्र के लोग शामिल थे. कई लोग बारिश से बचने से लिए छाता लगाए जुलूस में शामिल थे. वहीं जुलूस में वाहन भी शामिल था. वाहन के ऊपर बैठे लोग माइकिंग कर रहे थे.

पैगंबर साहब का जन्म दिवस मनाया

इस दौरान शिवलीबाड़ी बड़ी मस्जिद के मौलाना मसूद अख्तर ने कहा कि सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ पैगंबर मिलाद उन नबी का जन्म दिवस मनाया. पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया गया.

अमन और शांति का दिया पैगाम

मौलाना मसूद अख्तर ने बताया कि पैगंबर साहब ने पूरी दुनिया को अमन, चैन और शांति का पैगाम दिया था. उनका मानना था कि लोगों में सबसे बेहतर इंसान वही है, जो दूसरों को मदद करें. इस राह पर यदि समाज के सभी लोग चलेंगे तो पूरे विश्व में हमेशा अमन-शांति कायम रहेगा.

ये भी पढ़ें-

पलामू में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकला भव्य जुलूस, हजरत मुहम्मद की सीख को किया याद - Eid Milad un nabi in palamu

Eid ul Adha 2022: रांची में ईद उल अजहा की नमाज अता, लोगों ने अमन और चैन का दिया संदेश

Bakrid 2023: रांची में बकरीद को लेकर बकरे का बाजार सजा, सलमान शाहरुख और टीपू सुल्तान के चर्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details