जमशेदपुरःहिंदू नववर्ष के अवसर पर हिंदू नववर्ष यात्रा समिति की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी. डिमना से यह यात्रा निकल कर साकची नेताजी सुभाष मैदान पहुंचकर समाप्त होगी. यह जानकारी हिंदू नववर्ष यात्रा समिति के सदस्यों ने रविवार को जमशेदपुर के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में दी.
1992 से हर साल जमशेदपुर में हिंदू नववर्ष पर निकाली जाती है शोभा यात्रा
आयोजकों ने बताया कि हिंदू नववर्ष समिति बीते 1992 से विशाल शोभा यात्रा निकाल रही है और तकरीबन विगत आठ वर्षों से इसकी भवयता और बढ़ गई है. आयोजन को लेकर पूरे मार्ग भगवा ध्वजा से पाट दिया गया है. अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार और भी भव्य तरीके से शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
शोभा यात्रा में हथियार वर्जित, भगवा ध्वज के साथ लोग होंगे शामिल
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शोभा यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पहली जनवरी को जो नया साल मनाया जाता है वह पाश्चात्य सभ्यता को दर्शाता है, जबकि सनातनी संस्कृति के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की तिथि से नववर्ष कि शुरुआत होती है और इसी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है.उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा में किसी प्रकार का असलहा या हथियार लेकर लोग शामिल नहीं होंगे. सभी के हाथों में भगवा ध्वज रहेगा.
काफी संख्या में लोग होते हैं शोभा यात्रा में शामिल