विपक्षी विधायकों के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप लोग नहीं चाहते हैं कि सदन चले. उसके बाद 2:00 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई.
बिहार लोक परीक्षा विधेयक 2024 विधानसभा से पास, अब पेपर लीक करने पर 10 साल जेल का प्रावधान - Bihar Assembly Session
Published : Jul 24, 2024, 11:14 AM IST
|Updated : Jul 24, 2024, 11:42 AM IST
आज बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. पहले हाफ की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार लोक परीक्षा विधेयक 2024 पारित हो गया. इस नए कानून के तहत अब पेपर लीक करने पर 10 साल की सजा का प्रावधान होगा. इससे पहले आज भी विधानसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने कानून-व्यवस्था, पुल गिरने और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी विधायक रेखा देवी पर भड़कते हुए कहा, 'तुम महिला हो, कुछ जानती हो?'
LIVE FEED
विधानसभा 2 बजे तक स्थगित
आप लोग भी हाय-हाय- नीतीश
वहीं, विपक्षी सदस्यों की तरफ से मुख्यमंत्री हाय हाय कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़ा होकर कहा कि आप कह रहे हैं मुझे हाय हाय तो आप लोग भी हाय हाय. मुख्यमंत्री के ऐसा कहते ही पूरे सदन में ठहाका लगने लगे. हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलता रहा.
सीएम के संबोधन के दौरान विपक्ष का हंगामा
एक तरफ मुख्यमंत्री बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा काम तो हम ही किए हैं. आप लोगों ने साथ दिया है. आप लोगों के पास कोई आईडिया था नहीं. सीएम ने कहा कि आरक्षण मामले को लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं और केंद्र को भी हम लोगों ने दे दिया है.
'महिला हो, कुछ जानती हो?'- नीतीश
विपक्षी सदस्यों के हंगामे पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग बैठकर पूरी बात सुन लीजिएगा तो अच्छा रहेगा. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान महिला विधायक पर भड़क उठे. उन्होंने आरजेडी की विधायक रेखा देवी पर भड़कते हुए कहा, 'तुम महिला हो, कुछ जानती हो?'
कांग्रेस विधायक के साथ धक्का-मुक्की
बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी के साथ मार्शल ने धक्का-मुक्की की है. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर मुन्ना तिवारी के हाथ से मार्शल ने पोस्टर छीनने की कोशिश की. उसी दौरान ये धक्का-मुक्की हुई.
हंगामे के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू
वहीं, हंगामे के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में आप लोगों ने ही कहा था कि प्रश्न काल चलेगा लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने. विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए. विशेष राज्य के दर्जे की मांग और 65% आरक्षण को विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है. सदन में मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं. विपक्षी सदस्य कह रहे हैं, 'नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ो.'