ETV Bharat / state

बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष ने कार्यवाही का किया बहिष्कार, सदन से बाहर निकले - Bihar Monsoon Session - BIHAR MONSOON SESSION

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
बिहार विधानसभा मानसून सत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 11:24 AM IST

पटनाः आज बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन है. पहले दिन सोमवार को सर्वदलीय समिति की बैठक के बाद मानसून सत्र की शुरुआत हुई. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के प्रथम अनुपूरक बजट को पेश किया. राज्य का अनुपूरक बजट 47, 412.1117 है जिसपर 25 जुलाई को सदन में चर्चा की जाएगी. सोमवार को अनुपूरक बजट पेश करने के बाद मंगलवार 11 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया था.

LIVE FEED

2:16 PM, 23 Jul 2024 (IST)

2 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने किया बहिष्कार

दोपहर दो बजे एक बार फिर से बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्ष सत्र का बहिष्कार कर सदन से बाहर निकल गए. विपक्षों ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार को झुनझुना मिला. बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन रहा. पहले 12 बजे इसके बाद 2 बजे कार्यवाही स्थगित की गयी.

12:38 PM, 23 Jul 2024 (IST)

विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्षों के हंगामे के बीच एक बार फिर सदन को स्थगित कर दिया गया है. दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही को रोका गया है.

12:32 PM, 23 Jul 2024 (IST)

हंगामा के बीच एक बार फिर बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू

विपक्षों के हंगामे के बीच एक बार फिर बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है. इससे पहले सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

12:22 PM, 23 Jul 2024 (IST)

राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद पहुंचीं

बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी विधान परिषद पहुंची. इस दौरान उन्होंने विपक्षों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बिहार को विशेष राज्य का दर्ज नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जतायी.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती राबड़ी देवी व अन्य नेता
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती राबड़ी देवी व अन्य नेता (ETV Bharat)

11:22 AM, 23 Jul 2024 (IST)

सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की.

11:17 AM, 23 Jul 2024 (IST)

'सरकार सदन में जवाब देने के लिए तैयार'

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष अपनी बात रखें सरकार विशेष राज्य के दर्जे पर जवाब देने के लिए तैयार है. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ये लोग वही हैं जिन्होंने विशेष राज्य का दर्जा खारिज किया था.

11:12 AM, 23 Jul 2024 (IST)

बिहार विधानसभा में हंगामा

विपक्षी सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि पहले अपने स्थान पर बैठिए तब आपकी बात सुनेंगे. लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार कर रहे हैं नारेबाजी. विपक्ष की मांग, नीतीश कुमार गद्दी छोड़ें. हंगामे के बीच चल रहा है प्रश्नकाल.

11:01 AM, 23 Jul 2024 (IST)

'केन्द्र ने बिहार को झुनझुना थमा दिया'

विपक्षी सदस्य विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के सदस्य सदन में झुनझुना लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर बिहार को केन्द्र ने झुनझुना थमा दिया गया.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
विशेष के मुद्दे पर सदन के बाहर प्रदर्शन (ETV Bharat)

10:57 AM, 23 Jul 2024 (IST)

सदन के बाहर माले का प्रदर्शन

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भाकपा माले के विधायक का विधान सभा परिसर में हंगामा. भाकपा माले विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा, केंद्र के भाजपा की सरकार है. नीतीश जी भी उसके साथ है. ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
सदन के बाहर माले का प्रदर्शन (ETV Bharat)

पटनाः आज बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन है. पहले दिन सोमवार को सर्वदलीय समिति की बैठक के बाद मानसून सत्र की शुरुआत हुई. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के प्रथम अनुपूरक बजट को पेश किया. राज्य का अनुपूरक बजट 47, 412.1117 है जिसपर 25 जुलाई को सदन में चर्चा की जाएगी. सोमवार को अनुपूरक बजट पेश करने के बाद मंगलवार 11 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया था.

LIVE FEED

2:16 PM, 23 Jul 2024 (IST)

2 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने किया बहिष्कार

दोपहर दो बजे एक बार फिर से बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्ष सत्र का बहिष्कार कर सदन से बाहर निकल गए. विपक्षों ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार को झुनझुना मिला. बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन रहा. पहले 12 बजे इसके बाद 2 बजे कार्यवाही स्थगित की गयी.

12:38 PM, 23 Jul 2024 (IST)

विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्षों के हंगामे के बीच एक बार फिर सदन को स्थगित कर दिया गया है. दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही को रोका गया है.

12:32 PM, 23 Jul 2024 (IST)

हंगामा के बीच एक बार फिर बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू

विपक्षों के हंगामे के बीच एक बार फिर बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है. इससे पहले सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

12:22 PM, 23 Jul 2024 (IST)

राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद पहुंचीं

बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी विधान परिषद पहुंची. इस दौरान उन्होंने विपक्षों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बिहार को विशेष राज्य का दर्ज नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जतायी.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती राबड़ी देवी व अन्य नेता
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती राबड़ी देवी व अन्य नेता (ETV Bharat)

11:22 AM, 23 Jul 2024 (IST)

सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की.

11:17 AM, 23 Jul 2024 (IST)

'सरकार सदन में जवाब देने के लिए तैयार'

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष अपनी बात रखें सरकार विशेष राज्य के दर्जे पर जवाब देने के लिए तैयार है. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ये लोग वही हैं जिन्होंने विशेष राज्य का दर्जा खारिज किया था.

11:12 AM, 23 Jul 2024 (IST)

बिहार विधानसभा में हंगामा

विपक्षी सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि पहले अपने स्थान पर बैठिए तब आपकी बात सुनेंगे. लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार कर रहे हैं नारेबाजी. विपक्ष की मांग, नीतीश कुमार गद्दी छोड़ें. हंगामे के बीच चल रहा है प्रश्नकाल.

11:01 AM, 23 Jul 2024 (IST)

'केन्द्र ने बिहार को झुनझुना थमा दिया'

विपक्षी सदस्य विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के सदस्य सदन में झुनझुना लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर बिहार को केन्द्र ने झुनझुना थमा दिया गया.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
विशेष के मुद्दे पर सदन के बाहर प्रदर्शन (ETV Bharat)

10:57 AM, 23 Jul 2024 (IST)

सदन के बाहर माले का प्रदर्शन

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भाकपा माले के विधायक का विधान सभा परिसर में हंगामा. भाकपा माले विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा, केंद्र के भाजपा की सरकार है. नीतीश जी भी उसके साथ है. ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
सदन के बाहर माले का प्रदर्शन (ETV Bharat)
Last Updated : Jul 23, 2024, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.