लातेहारः समेकित आदिवासी विकास परिषद लातेहार के द्वारा प्रधानमंत्री जन मन योजना को आदिम जनजातियों के लिए वरदान बनाने का प्रयास आरंभ कर दिया गया है. जनमन योजना के तहत सभी आदिम जनजातियों के गांव में आगामी 10 सितंबर तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है. जिसमें उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के अलावे सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. लातेहार समेकित आदिवासी विकास परिषद के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई इस पूरी योजना की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
दरअसल लातेहार जिले में निवास करने वाले आदिम जनजातियों को कई प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे आदिम जनजाति परिवार के लोग हैं जो सरकारी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं. या दूसरे शब्दों में कहें तो जागरुकता के अभाव में सरकारी सुविधाओं का लाभ वे लोग ले नहीं पा रहे हैं. परंतु अब इस समस्या का समाधान लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.
समेकित आदिवासी विकास परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार गगराई की देखरेख में प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आदिम जनजातियों के गांव में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में आदिम जनजातियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के अलावे उन्हें सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. आदिम जनजातियों के लिए यह कैंप 23 अगस्त से आरंभ होकर 10 सितंबर तक चलना है.
क्या-क्या मिलेगा लाभ
इस संबंध में ईटीवी भारत को विशेष जानकारी देते हुए लातेहार समिति आदिवासी विकास परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि आगामी 10 सितंबर तक लातेहार जिले के सभी आदिम जनजातियों के गांव में जनमन योजना के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि इस कैंप में आदिम जनजातियों को जनधन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाया जाएगा.
इसके अलावे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जरूरत के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रकार की सुविधा ऑन स्पॉट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा आदिम जनजातियों के लिए जरूरत के मुताबिक हेल्थ टेस्ट भी कराए जाएंगे. यदि वनाधिकार अधिनियम के तहत कोई मामला लंबित हो तो उस पर भी तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.