उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 मई को प्रियंका रायबरेली से करेंगी नामांकन, 3 को अमेठी से राहुल गांधी दाखिल कर सकते हैं पर्चा! - Rahul and Priyanka nomination

राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी व रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक वायनाड से फ्री होने के बाद राहुल नामांकन कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 4:32 PM IST

लखनऊःदूसरा चरण आते-आते लोकसभा चुनाव की सरगर्मी काफी बढ़ गई है. इसी के साथ मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए हर पार्टी सभी हथकंडे अपना रही है. चुनाव में यूपी की ऐसी सीटें हैं, जिन पर सबकी नजर है. इन्हीं में अमेठी और रायबरेली सीट भी है, जो गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती रही है. हालांकि अभी तक कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि अभी तक अधिकतर गांधी परिवार से ही कोई न कोई इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ता रहा है. इस बीच चर्चा है कि गांधी परिवार अपनी विरासत बचाने के लिए रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवारी पेश करने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण की वोटिंग के बाद राहुल व प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय नजर आएंगे और दो और तीन मई को रायबरेली व अमेठी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे

तीन मई को अमेठी से राहुल और दो को रायबरेली से प्रियंका कर सकती है नामांकन

कांग्रेस पार्टी सूत्रों का कहना है कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी फ्री हो जाएंगे. इसके बाद वह 27 व 28 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के चुनावी रण कूदेंगे. पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि पांचवें चरण के लिए 3 को नामांकन की अंतिम तिथि है. पार्टी रायबरेली व अमेठी सीट से प्रियंका और राहुल के नाम पर मुहर लगा सकती है, जिसकी आधिकारिक घोषणा 28 अप्रैल के बाद की जाएगी. पार्टी सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी 3 मई में को अमेठी से नामांकन करेंगे जबकि इससे पहले 2 मई को प्रियंका गांधी रायबरेली से नामांकन करेंगी. इसके अलावा 2 मई को ही राहुल गांधी अपनी बहन के साथ रायबरेली में रोड शो का भी आयोजन करेंगे.

चौथे व पांचवें चरण में यूपी की कई सीटों पर कर सकते हैं प्रचार

पार्टी सूत्रों का कहना है कि चौथे व पांचवें चरण के चुनाव के दौरान राहुल व प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी के अलावा फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, कैसरगंज जैसी लोकसभा सीटों पर गठबंधन के साथी अखिलेश यादव के साथ प्रचार कर सकते हैं. इस दौरान वह अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करने जा सकते हैं. चौथे व पांचवें चरण में यूपी की जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, उन पर अखिलेश यादव मिलकर मजबूती से प्रचार करेंगे.

PDA फैक्टर के साथ बूथ स्तर तक पकड़ बनाने में जुटी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के तहत मिली 17 सीटों पर प्रदेश कांग्रेस जीत के लिए जुटी है. पहले चरण की सहारनपुर सीट पर मतदान के बाद अब कांग्रेस ने बाकी चरणों की सीटों पर ताकत झोंक दी है. पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक फैक्टर के साथ बूथ स्तर पर बैठकें कर मतदाताओं में पैठ बनाने पर खासा जोर दिया जा रहा है. रणनीति को धार देने के लिए 25 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, आराधना मिश्रा, वीरेंद्र चौधरी, पवन खेड़ा सहित प्रदेश प्रवक्ताओं की पूरी टीम बैठक में बुलाई गई है. बैठक में कांग्रेस की ओर से गठबंधन में शामिल समाजवादी के पीडीए के साथ अपने वोट बैंक को जोड़ने और उस पर रणनीति तैयार करने के लिए लोकसभा प्रभारी को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अमेठी जल्द ही आ सकते हैं राहुल गांधी, घर और कांग्रेस कार्यालय की हो रही सफाई - Lok Sabha Seat Amethi

यह भी पढ़ें : कभी नेहरू-गांधी परिवार से दर्जन भर चेहरे होते थे मैदान में, आज अमेठी-रायबरेली सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने में हो रही देरी - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details