शिमला:अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव एवं वायनाड सीट से लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा अपना चुनाव प्रचार छोड़कर आज शिमला के समीप छराबड़ा में अपने घर पहुंचेंगी. वे मंगलवार को दिल्ली से चंडीगढ़ तक हवाई जहाज में आएंगी. यहां से फिर सड़क मार्ग से होकर शिमला पहुंचने का कार्यक्रम तय है.
छराबड़ा में दिवाली मनाएंगी प्रियंका
वायनाड सीट पर चुनाव प्रचार छोड़कर प्रियंका गांधी शिमला में स्थित छराबड़ा में अपने घर पर दिवाली मनाएंगी. इस दौरान गांधी परिवार सहित प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चे भी शिमला में दिवाली पर्व मनाने आ सकते हैं. हालांकि ये उनका निजी दौरा बताया जा रहा है. इस तरह से शिमला एक बार फिर से कांग्रेस की राजनीति का पॉवर सेंटर बनने जा रहा है.
सितंबर में भी शिमला आया था गांधी परिवार
छराबड़ा में अपना घर बनाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा का शिमला आना जाना लगा रहता है. पिछले महीने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रियंका गांधी वाड्रा छराबड़ा पहुंची थी. इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शिमला पहुंचे थे. कुछ दिन रुकने के बाद सभी वापस लौट गए थे. छराबड़ा में प्रियंका गांधी का पहाड़ी शैली में बना हुआ अपना घर है. वे हर साल यहां आराम करने आती हैं. इस बार भी उनका ये निजी दौरा बताया जा रहा है. ऐसे में उनका किसी भी बड़े नेता से मिलने का कोई कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हैं. बता दें कि हिमाचल में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव और इस साल लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान भी प्रियंका गांधी शिमला में स्थित छराबड़ा में अपने मकान में रुकी थी. उस दौरान उनका प्रचार व रैलियों के लिए यहीं से ही आना और जाना होता था.