हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चुनाव की थकान मिटाने शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, एक महीने के अंदर दूसरा दौरा - Priyanka Gandhi Shimla visit

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 10:30 PM IST

Priyanka Gandhi reached Shimla: प्रियंका गांधी एक महीने के अंदर दूसरी बार शिमला पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि चुनाव की थकान मिटाने के लिए प्रियंका गांधी शिमला पहुंची हैं.

Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी वाड्रा (सोशल मीडिया)

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक महीने के अंदर दूसरी बार शिमला पहुंची हैं. यहां शिमला से सटे छराबड़ा में प्रियंका गांधी का निजी आवास है.

वह बुधवार दोपहर बाद चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होते हुए शिमला पहुंचीं. यहां उनका चुनाव की थकान को मिटाने के लिए तीन दिन रुकने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. प्रियंका गांधी मई महीने में लोकसभा सहित विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए हिमाचल आई थीं. इसके बाद 30 मई को चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा वापस दिल्ली लौट गई थीं. ऐसे में एक महीने के अंदर फिर से प्रियंका गांधी शिमला पहुंची हैं.

तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर होगी चर्चा:

हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रियंका गांधी पार्टी से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक ले सकती हैं. यही नहीं प्रियंका गांधी देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार भी कर सकती हैं. इसके लिए कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रियंका गांधी का नाम पहले नंबर पर रखा है.

वहीं, जून में संपन्न हुए लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने छह चुनावी रैलियां व दो रोड शो किए थे. इसके अलावा साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने स्टार प्रचारक के तौर पर हिमाचल में चुनावी जनसभाएं की थीं.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें जीतकर सरकार बनाने में सफल रही थी. हिमाचल में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर प्रियंका की अधिक डिमांड रहती है. उनकी रैलियों में लोगों की भी काफी भीड़ जुटती है.

ऐसे में संभव है कि तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी प्रियंका गांधी वाड्रा समय निकाल सकती हैं. वहीं, हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी वन निगम के वाइस चेयरमैन केहर सिंह खाची को कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया था.

ये भी पढ़ें:कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार नहीं झेल पाएगी कर्मियों के वेतन का भार, 2026-27 में सिर्फ सैलरी देने को 20639 करोड़ की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details