शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक महीने के अंदर दूसरी बार शिमला पहुंची हैं. यहां शिमला से सटे छराबड़ा में प्रियंका गांधी का निजी आवास है.
वह बुधवार दोपहर बाद चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होते हुए शिमला पहुंचीं. यहां उनका चुनाव की थकान को मिटाने के लिए तीन दिन रुकने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. प्रियंका गांधी मई महीने में लोकसभा सहित विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए हिमाचल आई थीं. इसके बाद 30 मई को चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा वापस दिल्ली लौट गई थीं. ऐसे में एक महीने के अंदर फिर से प्रियंका गांधी शिमला पहुंची हैं.
तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर होगी चर्चा:
हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रियंका गांधी पार्टी से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक ले सकती हैं. यही नहीं प्रियंका गांधी देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार भी कर सकती हैं. इसके लिए कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रियंका गांधी का नाम पहले नंबर पर रखा है.