नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार-प्रसार में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उतर गई हैं. प्रियंका गांधी ने आज मुस्तफाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को जमकर घेरा.
प्रियंका गांधी ने मंच से संबोधन के दौरान कहा, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हमारा संविधान सभी के लिए बना, जिसमें सभी के अधिकार समान हैं. संविधान ने आपको वोट की शक्ति दी है, जिससे आप अपनी सरकार चुनते हैं. आपका वोट संविधान को मजबूत भी कर सकता है और कमजोर भी कर सकता है. इसलिए आपको बहुत सोच-समझकर अपना निर्णय लेना होगा."
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के राजमहल की बात कर रहे हैं और भाजपा के नेता केजरीवाल के 'शीशमहल' की बात कर रहे हैं. सब यही बातें कर रहे हैं कि किसने कितना पैसा खाया, किसने कितना बड़ा महल बनाया. आम आदमी पार्टी और भाजपा के लोग आपका संघर्ष नहीं समझ रहे. वे सिर्फ फूट डालकर आपका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए आपको सोचना होगा. क्या यही आपके मुद्दे हैं. आपको साफ पानी कैसे मिलेगा? आपकी सड़कें कैसे बनेंगी? आपके बच्चे शिक्षित कैसे होंगे? आपको रोजगार कैसे मिलेगा?"
"केंद्र की भाजपा सरकार आपसे जरूरी सामानों पर जीएसटी ले रही है. टूथपेस्ट से लेकर ब्रश, चाय, ब्रेड, मक्खन, कपड़े, पेंसिल और किताबों पर जीएसटी लिया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ा दिए जाते हैं. जनता हर तरफ टैक्स से घिरी हुई है. इसके बदले जनता को सिर्फ शीशमहल और राजमहल दिखाए जाते हैं."-प्रियंका गांधी
केंद्र सरकार और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरी दादी इंदिरा गांधी कहती थीं, दो तरह के लोग होते हैं. पहले वो जो काम करते हैं. दूसरे वो जो बहाने बनाते हैं और दूसरों के काम का क्रेडिट लेते हैं. केजरीवाल और मोदी दूसरे तरह के लोग हैं. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है. रुपया गिर रहा है. ईएमआई महंगी हो गई है. शेयर बाजार गिर रहा है. टैक्स का बोझ बढ़ रहा है. जनता को लगातार कमजोर किया जा रहा है."
AAP सरकार की तुलना तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार से:मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार की तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार से तुलना करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "दिल्ली में जब शीला दीक्षित की सरकार थी, तब उन्होंने दिल्ली में बहुत काम किया. लेकिन आज दिल्ली के हालात बहुत खराब हैं. हवा में प्रदूषण फैला हुआ है. बच्चे सास नहीं ले पा रहे हैं. सड़क और साफ पानी नहीं है. महंगाई चरम पर है. रोजगार के अवसर मौजूद नहीं है बेरोजगारी बढ़ रही है. आज शीला दीक्षित के काम का श्रेय आम आदमी पार्टी और भाजपा ले रही है. पिछले 10 साल में दिल्ली में कोई नया काम नहीं हुआ है. शीला दीक्षित ने दिल्ली में बिजनेस को आगे बढ़ाया, मेट्रो लेकर आई और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया."
ये भी पढ़ें:
- राहुल गांधी ने यमुना किनारे पहुंचकर केजरीवाल से पूछा, ".. आप यमुना में डुबकी कब लगाएंगे"
- BJP सरकार ने मुझे डराने के लिए 32 केस लगाए हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता: राहुल गांधी
- राहुल गांधी का हमला जारी, बोले- 'केजरीवाल भी PM मोदी की तरह एंटी रिजर्वेशन और एंटी दलित हैं...'
- 'स्वच्छ राजनीति की बात करने वाले केजरीवाल ने किए कई घोटाले', राहुल गांधी का कड़ा प्रहार