झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में आदिवासी महिलाओं के साथ झूमीं प्रियंका गांधी, मंच से कहा- महिला आत्याचार पर चुप्पी साध लेते हैं पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

Priyanka Gandhi campaigned for Yashaswini. लोकसभा आमचुनाव 2024 में कांग्रेस की स्टार प्रचारक और AICC की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने झारखंड में दो चुनावी सभाएं की. इससे पहले रांची में उनका जोरदार स्वागत हुआ. गोड्डा में अपने प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए वोट मांगने के बाद रांची पहुंचीं प्रियंका गांधी ने चुनावी मंच से सीधे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बातों में गहराई नहीं है, वह जो बोलते हैं, जनता से जो वादें करते हैं उसे पूरा नहीं करते हैं.

Lok Sabha Election 2024
कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका गांधी (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 9:17 PM IST

Updated : May 22, 2024, 10:22 PM IST

कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका गांधी (वीडियो- ईटीवी भारत)

रांची:राजधानी रांची में प्रियंका गांधी ने रांची लोकसभा सीट की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के लिए वोट मांगने के लिए पहुंची. जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रियंका गांधी रांची एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत हुआ. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत पारंपरिक ढोल नगाड़े के साथ किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल और नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक गीतों पर नृत्य भी किया.

इस दौरान उन्होंने चुनावी भाषण में लोगों से सीधा संवाद कायम करते हुए कहा आज की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और महंगाई है. दुनिया में सबसे ज्यादा हमारे देश के करीब 70 करोड़ युवा पढ़ लिख कर बेरोजगार हैं. महंगाई की मार ऐसी कि घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है. किसान परेशान हैं, श्रमिकों की हालत खराब है, लेकिन पीएम मोदी के लिए उनके चंद पूंजीपति दोस्त ही सबकुछ हैं. वह उनका 16 लाख करोड़ माफ कर सकते हैं लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते.

दिल्ली में बदलाव की शुरुआत रांची से होगी

कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने नामकुम के हाई टेंशन इंसुलेटर मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय के लिए आयोजित सभा में कहा कि जब आजादी की लड़ाई देश में शुरू नहीं हुई थी, तब झारखंड और रांची के वीर योद्धाओं ने उलगुलान किया था. फिर समय आ गया है अब दिल्ली में बदलाव की शुरुआत रांची से ही होगी, इसका मुझे पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं में गहराई नहीं है, लेकिन कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी हमेशा से अपने विचारधारा के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं की कहीं बातों में गहराई और श्रद्धा होनी चाहिए.

प्रियंका गांधी ने कहा कि नेता जो वादा जनता से करें उस वादे पर उन्हें खरा उतारना चाहिए. लेकिन अफसोस की बात यह है कि पीएम मोदी अपनी ही कही बातों पर नहीं ठहरते. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने तीन काले कानून लाये, जिसके खिलाफ किसानों का आंदोलन हुआ, किसान मरते रहे पर मोदी जी ने उफ्फ तक नहीं किया. जब उत्तर प्रदेश के चुनाव आये तो वोट के लिए तीनों काला कानून वापस किया.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का ड्रामा किया. हाथरस में एक बेटी की चिता रातोंरात जला दी गयी, उसकी मां को अंतिम बार चेहरा तक नहीं देखने दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस अत्याचारियों की ही मदद करती दिखी.
उन्नाव में भी वहीं वहीं हुआ. ओलंपिक की मेडलिस्ट बेटियों के साथ क्या हुआ यह सब जानते हैं. कैसे सड़क पर रोते बिलखते रेसलर बेटियों को छोड़ दिया गया. इन मामलों पर पीएम मोदी चुप्पी साध लेते हैं. आज उसी अत्याचारी के बेटे को भाजपा ने लोकसभा का टिकट दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सारा देश,सारी सरकार सिर्फ अडाणी और अम्बानी के साथ साथ 22 उद्योगपतियों के लिए चल रहा है.

भाजपा सरकारी संपत्तियों को बेच रही है- प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि गोड्डा से बिजली बनाकर कहां भेज जा रहा है यह राज्य की जनता बखूबी जानती है. लेकिन यह भी सच है कि कांग्रेस ने शासन के सरकारी संपत्तियां बनाई, देश की संपत्ति जनता के हवाले किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राज्य के पूंजीपतियों के 16 लाख करोड़ माफ कर सकते हैं लेकिन किसानों को MSP नहीं दे सकते, उनका कर्ज माफ नहीं कर सकते. प्रियंका गांधी ने कहा कि अबतक जो भी अधिकार आमजन को दिए, वह कांग्रेस ने दिए. राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा कर आपकी समस्याओं को जाना और उसके समाधान की राह को घोषणा पत्र में शामिल किया है. कांग्रेस की सोच साफ है कि अगर पूंजीपतियोंबक लाखों करोड़ कर्जा माफ करते हो तो गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवार और किसानों का भी कर्जा माफ करो.
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की जनता परेशान है, घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है और मोदी जी अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं. 20 हजार करोड़ में नया संसद बनाने के लिए पैसे हैं लेकिन गन्ने किसानों का बकाया देने के लिए पैसा नहीं हैं. 10 वर्ष में भाजपा को दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बना दिया, यह पैसा कहां से आया, इसका जवाब जरूर देना चाहिए. ईमानदार हैं तो बताएं कि ये पैसे कहां से आये जो आपने भाजपा कार्यालय ओर खर्च किये. प्रियंका गांधी ने कहा कि दरअसल इलेक्टोरल बांड्स का मामला चंदा दो, धंधा लो का काम किया है.

प्रियंका गांधी ने मंच से ही भाजपा द्वारा वैक्सीन कंपनियों से 52 करोड़ लेने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन्होंने करोड़ों भारतीयों के जीवन से खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कानून बनाया था जिसकी वजह से पीएम को 05 किलो अनाज मुफ्त देना पड़ रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज टीवी में जो दिख रहा है वह सच्चाई नहीं है. पूरे देश में भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए अग्निवीर जैसा स्कीम लाया. यहां उन्हें शहीद का दर्जा तक नहीं मिलेगा. 04 साल में बेरोजगार हो जाएंगे वह अलग.

भारत को विविधता वाला देश बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जल जंगल जमीन का मतलब मोदी नहीं समझते, जहां-जहां मौका मिला उन्होंने जल जंगल जमीन खरबपतियों को सौप दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी को 400 पार के सीट इसलिए चाहिए क्योंकि ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं. संविधान नहीं रहा तो आंदोलन तक नहीं कर पाओगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, दादी बताती थी कि आदिवासी समाज से ही इंसानियत शुरू हुई. जागरूकता ही लोकतंन्त्र को बचा सकती है.

कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने कहा कि मैं यह नहीं कह रही हूं कि आप कांग्रेस को वोट दो, मैं आपको जगाने आई हूं, प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी मंच से कांग्रेस के पांच न्याय-25 गारंटी का भी जिक्र किया और यशस्विनी सहाय को जीताकर दिल्ली भेजने का आग्रह किया. प्रियंका गांधी की चुनावी सभा मे पूर्व घोषणा के बावजूद मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन अपनी व्यस्तता की वजह से नहीं पहुंच पाए जबकि उनके लिए कुर्सी मंच पर लगी थी. अन्य नेताओं में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,स्थानीय खिजरी विधायक राजेश कच्छप सहित कई नेता- कार्यकर्ता शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

प्रियंका गांधी ने निशिकांत दुबे को बताया बाहरी, कहा- बीजेपी ने वैक्सीन कंपनी से लिया चंदा, आज खतरे में लोगों की जान - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में धुआंधार चुनावी सभाएं, एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं में चुनाव प्रचार की होड़, अब तक कौन-कौन से मुद्दे रहे हावी - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 22, 2024, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details