राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमराणा में प्राइवेट स्कूल की दीवार गिरी, 5 साल के बच्चे की मौत - 5 YEAR OLD DIED IN ALWAR

नीमराणा के विजय बाग में गुरुवार को निजी स्कूल की दीवार गिर गई. इस हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत हो गई.

School wall collapsed in Alwar
दीवार गिरने से बच्चे की मौत (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 5:16 PM IST

नीमराणा:कस्बे में विजय बाग में गुरुवार दोपहर को लंच के दौरान बच्चों के खेलते समय बाथरूम की दीवार गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. एक अन्य 4 साल का छात्र घायल हो गया. पुलिस ने मृतक छात्र अवनीश के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. नीमराणा थाना प्रभारी राजेश मीना ने बताया कि गुरुवार को दोपहर को फोन के जरिये सूचना मिली कि नीमराणा कस्बे में एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक 5 साल का छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसको निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे में दूसरा छात्र हरेन्द्र राजपूत के पैर में फ्रैक्चर हो गया. पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही दीवार कितनी ऊंची थी, उसकी जांच की जाएगी. वहीं दूसरे छात्र का इलाज चल रहा है. इसकी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:बीकानेर में दीवार ढहने से दो मासूम सहित तीन की मौत - kutcha wall collapsed after rain

मृतक बच्चा था इकलौती संतान: बच्चे के घायल होने की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था. मृतक अवनीश अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. मौत की सूचना लगते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details