नीमराणा:कस्बे में विजय बाग में गुरुवार दोपहर को लंच के दौरान बच्चों के खेलते समय बाथरूम की दीवार गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. एक अन्य 4 साल का छात्र घायल हो गया. पुलिस ने मृतक छात्र अवनीश के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. नीमराणा थाना प्रभारी राजेश मीना ने बताया कि गुरुवार को दोपहर को फोन के जरिये सूचना मिली कि नीमराणा कस्बे में एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक 5 साल का छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसको निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसे में दूसरा छात्र हरेन्द्र राजपूत के पैर में फ्रैक्चर हो गया. पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही दीवार कितनी ऊंची थी, उसकी जांच की जाएगी. वहीं दूसरे छात्र का इलाज चल रहा है. इसकी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.