दुर्ग :संविधान हमें समान शिक्षा का अधिकार देता है, इसी के तहत केंद्र की नीति राइट टू एजुकेशन के तहत सभी बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ने का मौका मिल रहा है.लेकिन धड़ल्ले से बंद होते स्कूल चिंता का विषय बने हुए हैं.दुर्ग जिले के धनौरा स्थित अमरेश पब्लिक स्कूल के बंद हो जाने से 85 बच्चों का भविष्य मझधार में अटका हुआ है,आज ये सभी छोटे छोटे बच्चे दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से अपना शिक्षा का अधिकार मांगा.
खतरे में बच्चों का भविष्य : परिजनों ने बताया कि बच्चों को जब आरटीई के तहत दाखिला मिला तब इन्होंने नया सवेरा देखा था.अच्छे स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा हुआ था.लेकिन अब स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब चुका है.अभिभावकों ने कहा कि यदि 15 जून तक बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं मिला तो सभी धरने पर बैठेंगे.
बच्चों के अभिभावक हैं गरीब : इन छात्रों के अभिभावक उतना ही कमा पाते हैं जितने में जीवन चल सके.इनके पास इतने पैसे नहीं है कि महंगे स्कूल में पढ़ा सके. गरीब घर के ये बच्चे शिक्षा नीति के तहत अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शिक्षा ले रहे थे.लेकिन स्कूल बंद होने से अब आगे की पढ़ाई कैसे होगी कोई नहीं जानता.