कुशीनगर:जिले के रामकोला थानाक्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल रहस्यमयी तरीके से लापता हो गये. लापता प्रिंसिपल की शादी 7 फरवरी को होनी है. घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. लेकिन 13 दिन पहले (19 जनवरी) दूल्हे के लापता होने पर घर का माहौल गमगीन हो गया है. नेबुआ नौरंगिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाशने में जुटी हुई है.
शादी के 20 दिन पहले घर से लापता होने वाले अनुराग श्रीवास्तव नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं. युवक की मां का कहना है कि प्रशासन मेरे बेटे को ढूंढ कर ला दे. उनका आरोप है कि हमें लगता है कि बेटे का अपहरण हो गया है. पिता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 8 जनवरी को बेटे को वेतन मिला था, 10 को उसने निकालकर हमें दिया और कहा कि घर की रंगाई-पुताई कराइये.
वह शादी के लिए कपड़े खरीदने 20 तारीख को दिल्ली जाने वाला था, लेकिन कहां गया कुछ पता ही नहीं है.पिता ने बताया कि7 फरवरी को अनुराग की शादी तय थी, सगाई बीते अगस्त माह में ही तय हो गई थी. परिवार में माता-पिता तीन भाई, एक बहन और बड़े भाई की पत्नी व उसकी छोटी बेटी रहते हैं. तीन भाइयों में अनुराग दूसरे नम्बर पर हैं.
बड़े भाई अभिलास श्रीवास्तव ने बताया कि घर से 19 जनवरी को लगभग 5 बजे अनुराग निकला था. शादी के कार्ड का सैंपल लाया था, उसे छपवाने जाने की बात कही थी. शाम 7 बजे उसने छोटे भाई को फोन कर बताया कि उसका फोन चार्ज नहीं है. गाड़ी भी खराब हो गई. उन्होंने बताया कि छोटा भाई रौनक अपने मित्र सुजीत के साथ जब वहां पहुंचा तो सिर्फ गाड़ी खड़ी मिली उसका कहीं पता नहीं चला. मुझे सूचना मिली मैं भी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी, तभी से उसकी तलाश की जा रही है.