उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से 20 दिन पहले निजी स्कूल का प्रिंसिपल लापता; 13 दिनों में भी नहीं लगा कोई सुराग, अपहरण की आशंका - KUSHINAGAR NEWS

नेबुआ नौरंगिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाशने में जुटी.

शादी से पहले निजी स्कूल का प्रिंसिपल लापता
शादी से पहले निजी स्कूल का प्रिंसिपल लापता (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 3:45 PM IST

कुशीनगर:जिले के रामकोला थानाक्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल रहस्यमयी तरीके से लापता हो गये. लापता प्रिंसिपल की शादी 7 फरवरी को होनी है. घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. लेकिन 13 दिन पहले (19 जनवरी) दूल्हे के लापता होने पर घर का माहौल गमगीन हो गया है. नेबुआ नौरंगिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाशने में जुटी हुई है.

परिजनों ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

शादी के 20 दिन पहले घर से लापता होने वाले अनुराग श्रीवास्तव नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं. युवक की मां का कहना है कि प्रशासन मेरे बेटे को ढूंढ कर ला दे. उनका आरोप है कि हमें लगता है कि बेटे का अपहरण हो गया है. पिता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 8 जनवरी को बेटे को वेतन मिला था, 10 को उसने निकालकर हमें दिया और कहा कि घर की रंगाई-पुताई कराइये.

वह शादी के लिए कपड़े खरीदने 20 तारीख को दिल्ली जाने वाला था, लेकिन कहां गया कुछ पता ही नहीं है.पिता ने बताया कि7 फरवरी को अनुराग की शादी तय थी, सगाई बीते अगस्त माह में ही तय हो गई थी. परिवार में माता-पिता तीन भाई, एक बहन और बड़े भाई की पत्नी व उसकी छोटी बेटी रहते हैं. तीन भाइयों में अनुराग दूसरे नम्बर पर हैं.

बड़े भाई अभिलास श्रीवास्तव ने बताया कि घर से 19 जनवरी को लगभग 5 बजे अनुराग निकला था. शादी के कार्ड का सैंपल लाया था, उसे छपवाने जाने की बात कही थी. शाम 7 बजे उसने छोटे भाई को फोन कर बताया कि उसका फोन चार्ज नहीं है. गाड़ी भी खराब हो गई. उन्होंने बताया कि छोटा भाई रौनक अपने मित्र सुजीत के साथ जब वहां पहुंचा तो सिर्फ गाड़ी खड़ी मिली उसका कहीं पता नहीं चला. मुझे सूचना मिली मैं भी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी, तभी से उसकी तलाश की जा रही है.


चाचा संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि अनुराग जब घर से निकला तो कोई दिक्कत नही थी, लेकिन बहुपुरना लेगुलेटर के पास उसकी बाइक मिली, जबकि स्कूल में छुट्टी लिया था, उधर जाने का कोई अवचित्त नहीं था. कोई उसे साथ ले गया है वो किसी न किसी दिक्कत में है. परिजन किसी अनहोनी या अपहरण की आशंका जता रहे हैं.



मामले की छानबीन में जुटे एसएचओ आनंद गुप्ता ने बताया कि युवक काफी शांत स्वभाव का बताया जा रहा है. उसके सभी इलेक्ट्रॉनिक और सोशल साइट बंद हैं. छानबीन में पता चला कि योजनाबद्ध तरीके से उसने सबसे दूरी बनाई है. कई पहलुओं पर छानबीन चल रही है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में 6 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, खेलते समय घर के बाहर से हो गया था लापता - MUZAFFARNAGAR MURDER

यह भी पढ़ें : देहरादून के जंगल में मिला लखीमपुर खीरी से लापता युवती का शव, धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर हत्या का आरोप - LAKHIMPUR KHERI NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details