दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर के निजी स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मच गया हड़कंप - DELHI SCHOOL RECEIVED BOMB THREAT

द्वारका सेक्टर 23 के निजी स्कूल को धमकी भरा मेल आया है. नोएडा सेक्टर 126 लोटस वैली स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली

DPS को फिर आया बम की धमकी का कॉल
DPS को फिर आया बम की धमकी का कॉल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Dec 20, 2024, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से अभिभावक और स्कूल प्रशासन परेशान है. अब एक बार फिर दिल्ली और नोएडा के निजी स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है. द्वाराका इलाके के एक निजी स्कूल और नोएडा सेक्टर 126 लोटस वैली स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली. इस जानकारी के सामने आने के बाद स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर कर दिया गया है साथ ही जांच जारी है.

इस वर्ष की शुरुआत से दिल्ली में विभिन्न स्कूलों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों को बम रखने की धमकियों का सामना करना पड़ा है. यह सिलसिला अब तक जारी है, और ताजा मामला शुक्रवार, 20 दिसंबर को सामने आया. सुबह के समय बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी (ETV BHARAT)

स्कूल प्रशासन की तत्परता:दिल्ली के निजी स्कूल के प्रशासन ने सुबह लगभग 5:15 बजे फायर डिपार्टमेंट को स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की. हालांकि, विस्तृत जांच के बावजूद, कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली. पिछले कुछ महीनों में भी इसी तरह की धमकियों के कारण स्कूल को ऑनलाइन शिक्षा की ओर जाने को मजबूर होना पड़ा है.

लगातार बढ़ती धमकियां:यह घटना इस महीने में चौथी बार हुई है जब किसी स्कूल को धमकी मिली है. 17 दिसंबर को भी, दक्षिण दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के दो अन्य स्कूलों को इसी प्रकार की धमकी मिली थी. इस स्थिति को देखते हुए, अभिभावकों और छात्रों में असुरक्षा का माहौल बढ़ता जा रहा है. इन धमकियों का एक जाल विदेशी स्रोतों से जुड़ने की आशंका भी है. पिछले कुछ अवसरों पर, 40 से अधिक स्कूलों को एक साथ धमकी भरा संदेश भेजा गया था, जो यह दर्शाता है कि यह मामला एक संगठित योजना हो सकता है.

पुलिस और जांच एजेंसियों की भूमिका: दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं. हालांकि, अब तक किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं की जा सकी है. धमकियों का यह नेटवर्क उन ई-मेल्स के माध्यम से संचालित होता है जो विदेशों से भेजे जाते हैं. अभियुक्तों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस की निरंतर कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम देखने को नहीं मिला है.

नोएडा के एक और स्कूल को मिली बम की धमकी :नोएडा के स्कूलों में धमकी भरे मेल का सिलसिला जारी है .नोएडा सेक्टर 126 लोटस वैली स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन बच्चों के वापस भेज दिया. सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते के साथ ही डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस विभाग के सर्वेलेंस और साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है .पुलिस ने लोगों से धैर्य बनाे रखने की अपील की है.

Last Updated : Dec 20, 2024, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details