राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोचिंग संस्थानों पर केंद्र की गाइडलाइन की अवहेलना करने का आरोप, कलेक्टर से की ये मांग

कोटा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कोचिंग संस्थानों पर केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और ऐसे अवैध कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग रखी है.

guidelines For Coaching Institutes
guidelines For Coaching Institutes

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 9:49 PM IST

कोटा.केंद्र सरकार ने कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत 16 साल की उम्र और 10वीं पास करने के बाद ही कोचिंग संस्थान में विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाए. साथ ही ये भी निर्देशित किया गया है कि छात्र के स्कूल समय के दौरान कोचिंग नहीं होनी चाहिए. इसी मामले को लेकर अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मुखर हो गई है. उन्होंने कोचिंग संस्थानों पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोचिंग संस्थानों ने लगातार अवहेलना जारी की तो निजी स्कूल संचालक विरोध करेंगे. इस संबंध में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

अवैध कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग : एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर मे लगातार कोचिंग संस्थानों में कक्षा 6 से 10वीं तक की क्लास चलाई जा रही है. इसके अलावा अगले सेशन 2024-25 के लिए धड़ल्ले से एडमिशन भी लिए जा रहे हैं. पूरे साल की फीस लेकर लुभाने और भ्रामक प्रचार के जरिए अभिभावकों को आकर्षित कर रहे हैं. यह सब गाइडलाइन के खिलाफ हो रहा है. ऐसे में कोटा शहर के सभी अवैध कोचिंग संस्थानों को शीघ्र बंद कराया जाए.

पढ़ें. केंद्र की नई गाइडलाइन से कोटा कोचिंग संस्थानों को लग सकता है झटका, 16 से कम उम्र के यहां 30 फीसदी स्टूडेंट

उन्होंने कहा कि स्कूल में कोचिंग का संचालन करना भी केंद्र की गाइडलाइन की अवहेलना है. विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की कॉमर्शियल कार्य प्रतिबंधित है. कोचिंग संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, यह भी गाइडलाइन के खिलाफ है. इस दौरान महामंत्री कपित विजय और कोषाध्यक्ष संजय विजय मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details