हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लारेंस बिश्नोई गैंग की धमकी !, फरीदाबाद के अस्पताल को उड़ा देंगे, पुलिस की तफ्तीश जारी - FARIDABAD HOSPITAL RECEIVES THREAT

फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने का मामला सामने आया है.

FARIDABAD HOSPITAL RECEIVES THREAT
फरीदाबाद अस्पताल को मिली धमकी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 10:33 PM IST

फरीदाबाद: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक फोन अस्पताल के कॉल सेंटर पर आया था. फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था. वो अस्पताल कर्मी से किडनी रोग विशेषज्ञ का मोबाइल नंबर मांग रहा था.

डॉक्टर का नंबर मांग रहा था बदमाश : जानकारी के अनुसार सेक्टर आठ स्थित सर्वोदय अस्पताल के कॉल सेंटर पर रविवार रात करीब 9 बजे एक फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि उसे डॉ. संदीप सिंघल का नंबर चाहिए. कॉल सेंटर के कर्मचारी ने कहा कि वो ऐसे किसी भी डॉक्टर का नंबर शेयर नहीं कर सकते. इसके लिए आपको अस्पताल में आना होगा. इस पर फोन करने वाले ने कहा कि वो नेपाल से लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा है. नंबर नहीं दिया तो हाथ पैर तुड़वा दूंगा, तुम सबको उड़ा दूंगा.

फरीदाबाद के अस्पताल को मिली धमकी (Etv Bharat)

फोन कटने के बाद अस्पताल कर्मी ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी. अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर आठ स्थित थाना पुलिस से की है. उधर बल्लभगढ़ एसीपी महेश श्यौराण का कहना है कि अभी उनके पास लिखित शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

"जल्द मामले का खुलासा होगा" : वहीं, फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन की ओर से थाने में शिकायत दी गई है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द से जल्द पूरे मामले पर खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल से लड़ेगा चुनाव! ये पार्टी देगी टिकट, कहा- समाज का उद्धार करिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details