हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायक ने छोड़ा बीजेपी का साथ, बीजेपी को बताया गद्दार, बोले- 'गद्दारों ने गद्दार को दिया टिकट' - Nayan pal Rawat on BJP - NAYAN PAL RAWAT ON BJP

Nayan pal Rawat on BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट कटने से नाराज कई नेता बीजेपी से किनारा कर चुके हैं. वहीं, पृथला से निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने भी बीजेपी को गद्दार बताते हुए पार्टी से किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा कि गद्दारों ने गद्दारों को टिकट दिया है.

Nayan pal Rawat on BJP
Nayan pal Rawat on BJP (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 10:49 AM IST

निर्दलीय विधायक ने छोड़ा बीजेपी का साथ (Etv Bharat)

फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट कटने से नाराज कई नेता बीजेपी से किनारा कर चुके हैं. इन में से एक हैं फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र से 2019 में बीजेपी को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत. इन्होंने भी बीजेपी को टाटा कह दिया है.

'गद्दारों ने गद्दारों को दिया टिकट': हाल ही में बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें पृथला विधानसभा से पूर्व विधायक टेक चंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि नयन पाल को उम्मीद थी कि बीजेपी पृथला की सीट पर उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन अब नयन पाल रावत को बड़ा झटका लगा है. जिसके बाद रावत ने बीजेपी से नाराजगी जाहिर की है और बीजेपी के नेताओं को गद्दार बताया है.

'समर्थन के लिए मांगनी होगी माफी': नयन पाल रावत ने कहा कि मैंने 5 साल तक बीजेपी को समर्थन दिया. लेकिन उन्होंने टिकट नहीं दी. इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार टेक चंद शर्मा को गद्दार बताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी या कांग्रेस को समर्थन देने के सवाल पर रावत ने कहा कि जिस दल को समर्थन चाहिए होगा, उसे पृथला आकर पहले नाक रगड़कर माफी मांगनी होगी.

'निर्दलीय जीतकर तोडूंगा रिकॉर्ड': वहीं, नयन पाल रावत ने कहा कि जब सभी लोग बीजेपी को छोड़-छोड़कर भाग रहे थे, तब मैं उनके साथ डटा हुआ था. लेकिन बीजेपी ने अब भले मेरी टिकट काट दी हो, लेकिन मुझे 36 बिरादरी का साथ है. इलाके की जनता आज भी 2019 की तरह मेरे साथ खड़ी है. मुझे भरोसा है कि मैं इस बार निर्दलीय जीतकर अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 की तरह इस बार भी वे बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त कराएंगे. जब तक नयन पाल पृथला में है तब तक वो यहां कमल का फूल नहीं खिला सकते.

'5 साल तक दिया बीजेपी का साथ': इसके अलावा, जानकारी दे दें कि नयन पाल रावत 2019 में पृथला विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने बिना शर्त के बीजेपी सरकार को अपना समर्थन दिया था और पूरे 5 साल तक उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन दिया. इस दौरान कई दौर ऐसे भी आए जिसमें कई में निर्दलीय विधायक बीजेपी का साथ छोड़ कर चले गए. लेकिन नयन पाल रावत बीजेपी के साथ बने रहे उन्होंने अपना सहयोग समर्थन वापस नहीं लिया. क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्हें विधानसभा का टिकट देगी. लेकिन ऐसा नहीं है, अब नयन पाल रावत निर्दलीय चुनाव मैदान में पृथला विधानसभा से कूद पड़े हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, उचाना से बृजेंद्र सिंह को टिकट, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी मैदान में - Haryana Congress candidates List

ये भी पढ़ें:बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आए मैसेज में लिखा- कांग्रेस छोड़ दो, नहीं तो... - Bajrang Punia Death Threats

Last Updated : Sep 9, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details