रांची:रिम्स में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ कर एक कैदी फरार हो गया. कैदी को पलामू पुलिस ने इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था. मामले को लेकर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
एफआईआर के अनुसार, पलामू से श्याम किशोर चौधरी नामक कैदी को इलाज के लिए रांची लाया गया था. उसे रिम्स के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया था. कैदी श्याम किशोर चौधरी के पेट का ऑपरेशन हुआ था. कैदी को सर्जरी वार्ड में ही पलामू पुलिस की निगरानी में रखा गया था. लेकिन इसी बीच 18 अप्रैल को कैदी ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया और वहां से फरार हो निकला.
जिस वक्त कैदी फरार हुआ उस वक्त उसकी सुरक्षा में तैनात दोनों सिपाही मौके पर मौजूद नहीं थे. एक जवान बाथरूम गया था जबकि दूसरा जवान अपने पेट दर्द के इलाज के लिए दवा लेने गया था.
बरियातू थाने में दर्ज हुई एफआईआर
मामले को लेकर पलामू थाना के सिपाही शनिचरवा उरांव ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 13 अप्रैल को कैदी के पेट का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उसे सर्जरी वार्ड में ही भर्ती कराया गया था. इसी बीच कैदी की सुरक्षा में तैनात दोनों जवान उसे अकेला छोड़कर वार्ड से बाहर चले गये, जिसका फायदा उठाकर कैदी ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया और फरार हो गया.
"पलामू से रिम्स लाये गये कैदी के फरार होने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार कैदी की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है." - सुरेश मंडल, बरियातू थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें:कैदी के फरार होने के बाद रांची एसएसपी ने किया रिम्स का निरीक्षण, अस्पताल में पुलिस कर्मियों के रहने की बेहतर व्यवस्था का दिया निर्देश
यह भी पढ़ें:कुख्यात चेन स्नैचर देवा पुलिस हिरासत से फरार, रिम्स से गोद में उठा ले भागी बीवी
यह भी पढ़ें:रिम्स में इलाज करा रहा कैदी हुआ फरार, जमशेदपुर से लाया गया था रांची - Prisoner escaped from RIMS