झालावाड़.जिला कारागृह में सोमवार को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए एक बंदी की मंगलवार को अचानक जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 24 घंटे के भीतर जिला कारागृह में बंदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया. इधर मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर बंदी के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं और पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
मामले की जानकारी देते हुए जिला कारागृह डीएसपी जगदीश पूनिया ने बताया कि सोमवार को झालरापाटन निवासी राजेंद्र पवार को जिला कारागृह में लाया गया था. उन्होंने बताया कि बंदी को लगातार फीड्स आने की शिकायत थी. इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. उन्होंने कहा कि बंदी की तबीयत बिगड़ने के चलते मंगलवार को चालनी गार्ड के साथ उसे झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई. जगदीश पूनिया ने बताया कि मृतक राजेश पंवार किसी मामले में वांछित चल रहा था और वारंट के बाद उसे न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था.