करनाल: हरियाणा के करनाल की जेल में हवालाती ने खुदकुशी को कोशिश की है, जिसके बाद से जेल में हड़कंप मच गया है. फिलहाल हवालाती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हवालाती के खिलाफ रामनगर थाने में आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत रेप केस में पहले से जेल में बंद है. जेल अधीक्षक ने रामनगर थाना को इसकी सूचना दी जिसके बाग पुलिस ने हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
जेल में खुदकुशी की कोशिश: वहीं, इस मामले में जिला जेल की उप अधीक्षक शैलाशी भारद्वाज ने शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने बताया है कि जेल में बंद आरोपी बसंत कुमार बिहार का रहने वाला है. बुधवार, 10 अप्रैल को न्यायाधीश रेनू राणा की कोर्ट में तारीख थी. कोर्ट में पेश होने के बाद आरोपी को जिला जेल वापस लाया गया और उसे बैरक में बंद कर दिया गया था. देर शाम को बसंत ने बैरक में ही बने बाथरूम में जाकर खुदकुशी की कोशिश की थी. बैरक में बंद जब अन्य कैदी बाथरूम में गए तो बसंत की हालत देखकर चीखना शुरू कर दिया. आनन-फानन में उन्होंने जेल कर्मचारियों को सूचना दी, जिसके बाद उसे फौरन इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है."
2023 में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला: करनाल रामनगर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है "आरोपी के खिलाफ अगस्त 2023 में निसिंग थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में आरोपी जेल में बंद था. बुधवार, 10 अप्रैल को इसी मामले में कोर्ट में उसकी सुनवाई थी. मौजूदा समय में आरोपी पानीपत के सिवाह गांव का रहने वाला है, जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है."