उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली सेंट्रल जेल से फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, आजीवन कारावास की सजा काट रहा - BAREILLY NEWS

इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, खेत में काम करने के दौरान हो गया फरार

बरेली सेंट्रल जेल से फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बरेली सेंट्रल जेल से फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 7:42 AM IST

बरेली : जिले की सेंट्रल जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे फरार इनामी कैदी को इज्जत नगर थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी कैदी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैदी 10 अक्टूबर को खेत में काम करने के दौरान फरार हो गया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक (Video credit: ETV Bharat)

बता दें कि बरेली की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी हरपाल जेल के कृषि फार्म में काम करने के दौरान 10 अक्टूबर को सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. कैदी के फरार होने के बाद सेंट्रल जेल के जेलर नीरज सिंह की तरफ से इज्जत नगर थाने में फरार कैदी हरपाल सहित चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस तब से फरार कैदी हरपाल की तलाश कर रही थी. गिरफ्त में ना आने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने फरार कैदी हरपाल के पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था. बरेली पुलिस लगातार फरार कैदी हरपाल की तलाश कर रही थी.




पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि सोमवार को इज्जत नगर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अदलखिया के जंगल में 25 हजार का इनामी हरपाल अपने एक साथी के साथ मौजूद है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तभी फरार कैदी हरपाल ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी जवाबी फायरिंग में हरपाल के पैर में गोली लग गई, जिसमें वह घायल हो गया. इतना ही नहीं अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी रमेन्द्र पाल मौके से भागने में सफल रहा. घायल हरपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए फरार कैदी हरपाल के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक करतूत बरामद किया है.

यह भी पढ़ें : बरेली सेंट्रल कारागार से कैदी के फरार होने के मामले में 3 जेल कर्मियों सहित 4 लोगों पर मुकदमा, वार्डन निलंबित

यह भी पढ़ें : बरेली में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार, खेतों में काम करने के दौरान बंदी रक्षकों दिया चकमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details