मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में मेडिकल जांच के लिए गए दो कैदी हथकड़ी सरकाकर फरारहो गए. हालांकि, पुलिस ने एक कैदी को खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि दूसरा कैदी भागने में सफल रहा. फरार कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. चिरैया थाना से इन दोनों कैदियों को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था.
मेडिकल जांच के दौरान 2 कैदी फरार:मिली जानकारी के अनुसार चिरैया थाना की पुलिस ने सोमवार को नेपाली शराब के साथ दिपही गांव के श्याम सुंदर कुमार और गोखुला गांव के मनोज कुमार को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को दोनों कैदियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के पहले पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. दोनों कैदियों की मेडिकल जांच कराने एसआई गौतम कुमार और चौकीदार पुत्र सोनू कुमार ढाका गए थे. जहां अस्पताल में ही हथकड़ी सरकाकर फरार हो गए.
एक कैदी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: कैदी मनोज कुमार अनुमंडलीय अस्पताल के पीछे का चारदीवारी कूदकर वह फरार हो गया, जबकि कैदी श्याम सुन्दर अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्वी छोर से भागते हुए प्रखंड कार्यालय होते हुए पीछे के रास्ते से भागने लगा. श्याम सुंदर भागने में सफल रहा लेकिन मनोज को सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने दावा किया कि जल्द ही फरार कैदी को पकड़ लिया जाएगा.
"नेपाली शराब के साथ पकड़े गए दो युवकों को मेडिकल के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया था. जहां से दोनों कैदी हथकड़ी सरकाकर फरार हो गए. एक कैदी को पकड़ लिया गया, जबकि एक भाग गया. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अरुण कुमार, थानाध्यक्ष, चिरैया थाना