दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खालसा कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद के वीडियो का सच आया सामने, प्राचार्य ने बताई पूरी घटना - clash in khalsa college delhi - CLASH IN KHALSA COLLEGE DELHI

CLASH IN KHALSA COLLEGE DELHI: दिल्ली के खालसा कॉलेज में विवाद के बाद माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच कॉलेज के प्राचार्ज ने कई बातें साफ की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

खालसा कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद मामला
खालसा कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट के वायरल वीडियो का सच सामने आया है. दरअसल यह घटना प्राचार्य कार्यालय के बाहर की है. कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरु मोहिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार को कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. उस दौरान स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) और स्टूडेंट ऑफ दिल्ली (एसओडी) सहित अन्य छात्र संगठन से जुड़े हुए छात्र कॉलेज चुनाव में प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के लिए खड़े थे. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई थी, जिसका समय दोपहर दो बजे तक था. सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा था और मैं अपने कार्यालय में ही मौजूद था.

उन्होंने बताया कि अचानक करीब 1.55 बजे कॉलेज के पूर्व छात्रों के एक समूह ने कुछ छात्रों के नामांकन फाड़ने शुरू कर दिए. इस दौरान वहां पर कॉलेज के मौजूदा छात्रसंघ के जॉइंट सेक्रेटरी पवित सिंह के साथ कॉलेज से पासआउट कुछ छात्रों के समूह ने मारपीट शुरू कर दी. वे पवित द्वारा अन्य छात्रों का नामांकन कराने का विरोध कर रहे थे. इसी के चलते उन्होंने पवित के साथ मारपीट की.

घटना के दौरान शोर मचते ही मैं कार्यालय से बाहर आया, लेकिन तब तक मारपीट करने वाला ग्रुप जा चुका था. वहीं जिस छात्र की पगड़ी मारपीट में गिरी थी, उसने भी पगड़ी बांध ली थी. मुझे पगड़ी गिरने के बारे में उस समय जानकारी नहीं थी. फिर जब छात्र ने पगड़ी गिरने के बारे में शिकायत दी, तो उस पर कार्रवाई करते हुए हमने पुलिस थाने में एसीपी और डीसीपी को कॉलेज की ओर से शिकायत दी. साथ ही छात्र ने भी अपनी अलग शिकायत दी.

खालसा कॉलेज मे विवाद का वीडियो (ETV Bharat)

पीड़ित छात्र ने पूर्व छात्र का लिया नाम:छात्र ने अपनी शिकायत में कॉलेज के ही पूर्व छात्र साजन तोमर का नाम लिया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी भी शुरू कर दी है. वह दिल्ली का ही रहने वाला है. एसएचओ ने बताया कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें, पवित ने सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल की छात्र इकाई स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) के बैनर तले वर्ष 2023 में खालसा कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में संयुक्त सचिव के पद पर जीत दर्ज की थी.

कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है पीड़ित:प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवित कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट के दौरान पवित की पगड़ी गिर गई थी. हालांकि, बाद में छात्रों ने उसे पगड़ी उठाकर दे दिया था, लेकिन इसे लेकर छात्रों के समूह द्वारा मौर्य नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें-डीयू के खालसा कॉलेज में चुनाव में नामांकन के दौरान छात्रों के दो गुट भिड़े, वीडियो आया सामने

छह में से पांच पदों का चुनाव हुआ निर्विरोध: प्राचार्य डॉक्टर गुरु मोहिंदर सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद पांच पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो चुका है. सिर्फ एक अध्यक्ष के पद पर ही चुनाव होना बाकी है. 27 सितंबर को इस चुनाव के लिए छात्र डूसू चुनाव के साथ ही वोट डालेंगे. कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के साथ ही डूसू की केंद्रीय कमेटी के दो सदस्यों का भी चुनाव होता है. इस तरह कुल छह पदों का चुनाव होता है.

यह भी पढ़ें-चुनाव जीतने पर सबसे पहले अधिकतम महिला छात्रावासों का करेंगे निर्माण- मित्रविंदा कर्णवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details