उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षिका से मारपीट प्रकरण में प्रधानाध्यापिका और ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज, बीएसए ने वेतन वृद्धि रोकी - Teacher assaulted in Agra - TEACHER ASSAULTED IN AGRA

आगरा के सींगना गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के मारपीट (Teacher assaulted in Agra) प्रकरण में सिकंदरा पुलिस ने प्रधानाध्यापिता और उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा दोनों शिक्षिकाओं की दो वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 10:41 AM IST

आगरा :आगरा में सोशल मीडिया पर वायरल आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित गांव सींगना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका की मारपीट से शिक्षा विभाग में खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले में प्रथम दृष्टया दोनों शिक्षिकाओं को दोषी मानकर दोनों की दो वेतन वृद्धि रोक दी हैं. साथ ही दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए नौ मई को बीएसए कार्यालय बुलाया है. मामले की जांच एक समिति को सौंपी गई है. इधर, सिकंदरा थाना पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर प्रधानाध्यापिता और उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें, जिले में शुक्रवार सुबह तेजी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जो आगरा -दिल्ली हाईवे स्थित एक गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का था. वायरल वीडियो गुरुवार सुबह का था. जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के बीच हुई कहासुनी, खींचतान और मारपीट का था. वायरल वीडियो पर आगरा बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका को नोटिस जारी किया है. साथ ही मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अछनेरा को दी. अभी बीईओ की रिपोर्ट नहीं मिली है.




प्रधानाध्यापिका ने गुरुवार को ही अपने बचाव में सिकंदरा थाना में शिकायत दी थी. जिस पर पुलिस ने बीएसए से जानकारी मांगी थी, मगर इससे पहले ही सोशल मीडिया पर कहासुनी, मारपीट और खींचतान के वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद शिक्षिका ने सिकंदरा थाना में प्रधानाध्यापिका और उनके ड्राइवर के खिलाफ अभद्र भाषा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप की तहरीर दी.


मारपीट और जान से मारने की धमकी का भी आरोप :शिक्षिका का आरोप है कि दो मई को सुबह 7:40 बजे विद्यालय पहुंचीं तो प्रधानाध्यापिका ने अभद्र व्यवहार किया, अमर्यादित शब्द कहे. जब उन्होंने उत्तर दिया तो मामला शांत हुआ, लेकिन जब मैं कक्षा में बच्चों को पढ़ाने गई तब प्रधानाध्यापिका और उनका ड्राइवर कक्षा में आए. जहां पर दोनों ने मारपीट की. प्रधानाध्यापिका के पुरुष ड्राइवर ने भी मारा. जिसका वीडियो अन्य सहायक शिक्षिका ने बनाया. मारपीट से मेरे चेहरे पर चोटें आई हैं. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में तथ्य जुटाए जा रहे हैं. जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Watch Video: स्कूल में देरी से पहुंचने पर प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका में मारपीट, बाल पकड़कर खींचे - Principal Teacher Fighting

यह भी पढ़ें : रील पर फंसी रिवाल्वर रानी; बीच सड़क पर 2 लग्जरी कारों के सामने युवती ने लहराया तमंचा, पुलिस ने थाने में बैठाया - Woman Reel Waving Weapons

ABOUT THE AUTHOR

...view details