आगरा :आगरा में सोशल मीडिया पर वायरल आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित गांव सींगना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका की मारपीट से शिक्षा विभाग में खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले में प्रथम दृष्टया दोनों शिक्षिकाओं को दोषी मानकर दोनों की दो वेतन वृद्धि रोक दी हैं. साथ ही दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए नौ मई को बीएसए कार्यालय बुलाया है. मामले की जांच एक समिति को सौंपी गई है. इधर, सिकंदरा थाना पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर प्रधानाध्यापिता और उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें, जिले में शुक्रवार सुबह तेजी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जो आगरा -दिल्ली हाईवे स्थित एक गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का था. वायरल वीडियो गुरुवार सुबह का था. जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के बीच हुई कहासुनी, खींचतान और मारपीट का था. वायरल वीडियो पर आगरा बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका को नोटिस जारी किया है. साथ ही मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अछनेरा को दी. अभी बीईओ की रिपोर्ट नहीं मिली है.
प्रधानाध्यापिका ने गुरुवार को ही अपने बचाव में सिकंदरा थाना में शिकायत दी थी. जिस पर पुलिस ने बीएसए से जानकारी मांगी थी, मगर इससे पहले ही सोशल मीडिया पर कहासुनी, मारपीट और खींचतान के वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद शिक्षिका ने सिकंदरा थाना में प्रधानाध्यापिका और उनके ड्राइवर के खिलाफ अभद्र भाषा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप की तहरीर दी.