झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर एमजीएम हाल देख बिगड़े प्रधान स्वास्थ्य सचिव, कहा- व्यवस्था ठीक करें नहीं तो होगी कार्रवाई - MGM Hospital - MGM HOSPITAL

Principal Health Secretary inspected MGM. जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में अनियमितता देख प्रधान स्वास्थ्य सचिव काफी नाराज हुए. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक हफ्ते में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुईं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Principal Health Secretary inspected MGM Hospital of Jamshedpur
जमशेदपुर एमजीएम का निरीक्षण करते प्रधान स्वास्थ्य सचिव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 9:22 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड सरकार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था को देख स्वास्थ्य सचिव बिगड़े और कहा कि जल्द ही यहां की व्यवस्था में सुधर नहीं की गयी तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर एमजीएम का निरीक्षण के बाद जानकारी देते प्रधान स्वास्थ्य सचिव (ETV Bharat)

जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह साकची स्थित कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल की पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां दी जाने वाली सुविधाओं की जांच. इसके साथ ही उन्होंने ने एमजीएम के इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड समेत तमाम विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया. प्रधान स्वास्थ्य सचिव के एमजीएम अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया.

प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने एमजीएम के निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायीं. जिसे देखकर वो काफी नाराज हो गये और व्यवस्था को लेकर असंतोष जताया. जिसके बाद प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल अधीक्षक और उपाधीक्षक को जमकर फटकार भी लगाई. वहीं प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने एमजीएम अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग का भी मुआयना किया. यहां मीडिया के साथ बात करते हुए प्रधान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में काफी खामियां पायी गयी हैं पर इसे दूर करने की जरूरत है. राज्य सरकार के द्वारा अस्पताल के रखरखाव के लिए पैसा भी भेजा जा रहा है, इसके बाद भी यहां पर व्यवस्था खराब है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो अस्पताल के कई विभागों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details