कानपुर :एक वोट की कीमत इस देश के नेता सही ढंग से जानते हैं. एक वोट से ही चुनावों में हार-जीत तय हो जाती है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं घर-घर पहुंचाने के साथ ही नए मतदाताओं को भी तलाशने और उन्हें वोटर बनाने के लिए ठोस कवायद की है. इसे लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन यानी 25 जनवरी को पीएम मोदी कानपुर के 10 हजार युवाओं को वोट देना क्यों हैं जरूरी? इस विषय पर जानकारी देंगे.
भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से पार्टी नवमतदाता सम्मेलन का भी आगाज करेगी. बुधवार को शहर के नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय (भाजपा) में वार्ताकर यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष (उत्तर) दीपू पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि अगर मतदाता वोट देने का महत्व जान लेगा तो निश्चित तौर पर अधिक से अधिक वोटिंग होगी और फिर इस लोकतंत्र को मजबूती मिल सकेगी.