उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोट देना क्यों है जरूरी, 10 हजार से ज्यादा युवाओं को बताएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 50 लाख युवाओं को संबोधित (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे. कानपुर में चार विधानसभाओं के अंतर्गत आठ अलग-अलग स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन के आयोजन होंगे.

ि्ेप
्ु्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 10:41 AM IST

जानकारी देते भाजपा जिलाध्यक्ष (उत्तर) दीपू पांडेय

कानपुर :एक वोट की कीमत इस देश के नेता सही ढंग से जानते हैं. एक वोट से ही चुनावों में हार-जीत तय हो जाती है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं घर-घर पहुंचाने के साथ ही नए मतदाताओं को भी तलाशने और उन्हें वोटर बनाने के लिए ठोस कवायद की है. इसे लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन यानी 25 जनवरी को पीएम मोदी कानपुर के 10 हजार युवाओं को वोट देना क्यों हैं जरूरी? इस विषय पर जानकारी देंगे.

भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से पार्टी नवमतदाता सम्मेलन का भी आगाज करेगी. बुधवार को शहर के नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय (भाजपा) में वार्ताकर यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष (उत्तर) दीपू पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि अगर मतदाता वोट देने का महत्व जान लेगा तो निश्चित तौर पर अधिक से अधिक वोटिंग होगी और फिर इस लोकतंत्र को मजबूती मिल सकेगी.


50 लाख युवाओं को जोड़ने की कोशिश, 50 हजार स्थानों पर होगा कार्यक्रम : युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने वार्ता के दौरान बताया, कि देश के 50 हजार स्थानों पर गुरुवार को पीएम मोदी देश के 50 लाख युवाओं को संबोधित करेंगे. कानपुर में चार विधानसभाओं के अंतर्गत आठ अलग-अलग स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन के आयोजन होंगे. हर आयोजन में औसतन 1.5 से दो हजार युवा मतदाता पहुंचेंगे और पीएम मोदी की बात सुनेंगे. बोले, सभी आयोजन स्थलों पर कार्यक्रम के नजरिए से सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें : Watch : केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर के संघर्ष को पहचाना : शाहनवाज हुसैन

यह भी पढ़ें : सांसद रवि किशन बोले- राहुल गांधी भारत जोड़ो नहीं, पुलिस की टांग तोड़ो यात्रा पर निकले हैं

Last Updated : Jan 25, 2024, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details