कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमन और दीपक के रूप में हुई है. अमन रोहतक का रहने वाला है और दीपक कुरुक्षेत्र का निवासी है. जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को पुलिस को कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या की सूचना मिली थी. उत्तराखंड के निवासी दान सिंह ने बताया कि वो 4 साल से कुरुक्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहा है. दिगंबर जैन मंदिर में वो चौकीदार का काम करता है.
पुजारी हत्या के आरोपी गिरफ्तार: दिगंबर जैन मंदिर में पुजारी का काम पंडित हुकम चंद जैन (75 साल) संभालते थे. जो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. मंदिर में बनी धर्मशाला में उनका परिवार रहता था. 2 अप्रैल की रात वो धर्मशाला के अलग कमरे में सो रहे थे. सुबह 4 बजे जब आरती का वक्त हुआ तो पता चला कि पुजारी हुकम चंद का शव कमरे में पड़ा है. हुकम चंद का शव तख्त पर आधा ऊपर और आधा नीचे लटका था. उनकी गर्दन से खून बह रहा था.
वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद: कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी दीपक पुजारी हुकम चन्द से रंजिश रखता था.