मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मियों में मच्छरों से यदि आप भी हैं परेशान तो करें ये आसान उपाय, बच सकते हैं मलेरिया और डेंगू से - Prevention Methods Malaria Dengue - PREVENTION METHODS MALARIA DENGUE

गर्मियों के सीजन में अमूमन मच्छर नहीं पनपते लेकिन बेमौसम हो रही बारिश से प्रदेश में कई जगह मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी लोग यही परेशानी झेल रहे हैं. ऐसे में कुछ आसान उपाय करने से आप मलेरिया और डेंगू से बच सकते हैं.

PREVENTION METHODS MALARIA DENGUE
मच्छरों से बचने के आसान उपाय

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 9:13 PM IST

Prevention Methods Malaria Dengue :देश-प्रदेश में बेमौसम हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बदलते मौसम की वजह से हर कहीं मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. मच्छरों के कारण मलेरिया समेत डेंगू और अन्य घातक बीमारियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है. ऐसे में मच्छरों से बचने के कुछ सामान्य उपाय हैं जिन्हें अपनाकर मच्छरों से होने वाली बीमारी और काटने के कारण हो रही परेशानी से बचा जा सकता है.

मौसम बदलने से बढ़े मच्छर

मौसम बदलने से गर्मियों में भी मच्छरों का प्रकोप देखा जा रहा है. मच्छर पानी के जमाव और गंदगी से पैदा होते हैं. जगह-जगह गंदगी होने के कारण भी मच्छर बढ़ जाते हैं. दिन में ही नहीं बल्कि शाम को तो मच्छर हर घर में लोगों की परेशानी का सबब बन जाते हैं. जिसकी वजह से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ रही है. फिलहाल प्रदेश में गर्मी के दिनों में मौसम में बदलाव होने की वजह से से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इसी कारण मलेरिया और डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं.

इंदौर में बढ़ रहे मच्छर

प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी आलम यह है कि शहर के अधिकांश इलाकों में मच्छरों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल शहर में नियमित रुप से कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं.

मच्छरों से बचने के आसान उपाय

जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के मुताबिक "गर्मी के दिनों में बारिश हो रही है. पानी इकट्ठा होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में हमारी टीम लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा इस सीजन में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां मच्छरों के काटने से फैलती हैं, ऐसे में मच्छरों से बचने के उपाय अपनाकर मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सकता है". इन उपायों को अपनाने के बाद ना तो मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा और ना ही डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ेगी

  • मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए अपने घरों के आसपास कहीं पानी इकट्ठा न होने दें.
  • यदि जमा पानी खाली नहीं होता है तो इकट्ठे पानी में मच्छरों के लारवा पैदा हो जाते हैं जो बीमारियों का कारण बनते हैं.
  • जहां मच्छरों के पैदा होने की आशंका है वहां कीटनाशक दवा का छिड़काव करें.
  • जमे हुए पानी पर नीम का तेल एवं अन्य तेल डालकर पानी पर तेल की परत बना दें.
  • रात में पूरी आस्तीन के कपड़े पहने.
  • मच्छरों से बचाव के लिए उपयोग में लाई जाने वाली क्रीम को भी लगाया जा सकता है.
  • सोते समय दरवाजे खिड़कियां इस प्रकार बंद करें कि मच्छर ना आ पाएं.
  • मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी सबसे आसान उपाय है.

ये भी पढ़ें:

Dengue Virus : इन कंडीशन में डेंगू वायरस अधिक खतरनाक हो जाता है

किसी को कम तो किसी को ज्यादा क्यों काटते हैं मच्छर? जानिए खास वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details