Prevention Methods Malaria Dengue :देश-प्रदेश में बेमौसम हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बदलते मौसम की वजह से हर कहीं मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. मच्छरों के कारण मलेरिया समेत डेंगू और अन्य घातक बीमारियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है. ऐसे में मच्छरों से बचने के कुछ सामान्य उपाय हैं जिन्हें अपनाकर मच्छरों से होने वाली बीमारी और काटने के कारण हो रही परेशानी से बचा जा सकता है.
मौसम बदलने से बढ़े मच्छर
मौसम बदलने से गर्मियों में भी मच्छरों का प्रकोप देखा जा रहा है. मच्छर पानी के जमाव और गंदगी से पैदा होते हैं. जगह-जगह गंदगी होने के कारण भी मच्छर बढ़ जाते हैं. दिन में ही नहीं बल्कि शाम को तो मच्छर हर घर में लोगों की परेशानी का सबब बन जाते हैं. जिसकी वजह से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ रही है. फिलहाल प्रदेश में गर्मी के दिनों में मौसम में बदलाव होने की वजह से से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इसी कारण मलेरिया और डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं.
इंदौर में बढ़ रहे मच्छर
प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी आलम यह है कि शहर के अधिकांश इलाकों में मच्छरों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल शहर में नियमित रुप से कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं.