बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिलाओं को लेकर BJP ने चलाई दोधारी तलवार, आरक्षण के दांव से विपक्ष पर बढ़ा दबाव - Bihar Politics

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में दिख रही है. लोकसभा चुनाव को साधने के लिए बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार है और टारगेट पर आधी आबादी है. आरक्षण के फार्मूले को लागू कर बिहार बीजेपी ने दूसरे दलों को पशोपेश में डाल दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

महिला आरक्षण को लेकर बिहार बीजेपी की रणनीति
महिला आरक्षण को लेकर बिहार बीजेपी की रणनीति

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 9:14 AM IST

बिहार बीजेपी की रणनीति से विपक्ष पर दबाव!

पटना:बिहार में महिला वोटरों की तादाद अच्छी खासी है. राज्य के अंदर 3 करोड़ 60 लाख 22 हजार महिला मतदाता हैं. महिला वोटरों को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को तवज्जो दे रही है और महिलाओं की भागीदारी ही सुनिश्चित की जा रही है. पहले अति पिछड़ा समुदाय से आने वाली महिला नेता धर्मशिला गुप्ता को राज्यसभा भेजा और उसके बाद पटेल समुदाय से आने वाली महिला अनामिका सिंह पटेल को विधान परिषद भेजा. तीन सीट में एक सीट महिला के खाते में गई.

महिला आरक्षण को लेकर बिहार बीजेपी की रणनीति:33% हिस्सेदारी महिलाओं को बीजेपी संगठन और सरकार में दे रही है. इससे पहले बीजेपी ने निवेदिता सिंह को विधान परिषद भेजा था. महिलाओं में भी बीजेपी की नजर पिछड़ा और अति पिछड़ा वोट बैंक पर है. पिछड़ा और अति पिछड़ा समुदाय से आने वाली महिला को ही बीजेपी हिस्सेदारी दे रही है. बिहार में पिछड़ा 27 % और अति पिछड़ा आबादी 36% के आसपास है. कुल मिलाकर 8 करोड़ 20 लाख से ज्यादा आबादी पिछड़ों और अति पिछड़ों की है.

महिला आरक्षण को लेकर बिहार बीजेपी की रणनीति

"तकनीकी कारण से आरक्षण लागू होने में विलंब है लेकिन मेरी पार्टी ने आरक्षण के फार्मूले को लागू कर रखा है, इसके लिए पीएम मोदी साधुवाद के पात्र हैं."-अनामिका सिंह पटेल, एमएलसी कैंडिडेट, बीजेपी

'आधी आबाद को मोदी पर भरोसा':भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे काम किए हैं. महिलाओं को भागीदारी भी दी जा रही है. नरेंद्र मोदी ने आरक्षण के फार्मूले को लागू कर दिखा दिया कि बीजेपी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है.

"नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं. महिलाएं भी नरेंद्र मोदी के लिए तैयार हैं. 2024 और 2025 के चुनाव में महिलाओं का साथ नरेंद्र मोदी को मिलेगा."- अर्चना ठाकुर, नेता, बीजेपी

क्या कहते हैं जानकार?:वहीं, राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि बीजेपी चुनाव को साधने के लिए आधी आबादी को अपने पक्ष में करना चाहती है. दूसरे दलों के लिए भी अब चुनौती हो गई है कि आधी आबादी को कैसे तवज्जो दी जाए. बीजेपी ने महिला और पिछड़ा वोट बैंक को अपने पक्ष में लाने की कोशिश की है.

"जिस तरह से बीजेपी ने महिलाओं को विधान परिषद चुनाव और राज्यसभा में भेजा है. साथ ही संगठन में भी अहम जिम्मेदारी दी है, उससे जाहिर तौर पर दूसरे दलों की चिंता भी बढ़नी लाजमी है."- संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें:

पिछड़े समुदाय की अनामिका पटेल को बीजेपी ने बनाया MLC प्रत्याशी, बोलीं भाजपा नेत्री- 'ये बीजेपी में ही हो सकता है'

बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव, दोराहे पर पूर्व मंत्री मंगल पांडे और शाहनवाज हुसैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details