दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के 14 फरवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर रविवार को सेंट्रल सीआईडी, स्टेट सीआईडी, आईबी सहित सेंट्रल और स्टेट प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने मेहंदीपुर बालाजी कस्बे का दौरा किया. साथ ही मीन भगवान मंदिर के पास बन रहे हैलीपेड का जायजा लिया. इस दौरान सेंट्रल और स्टेट प्रशासन की टीम ने स्थानीय प्रशासन से कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी मांगी साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसके बाद सभी अधिकारियों ने बालाजी मंदिर पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आईबी के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अब तक की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही दौरे को लेकर अधूरे कामों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने तैयारियों में लगे कार्मिकों के पहचान कार्ड बनवाने, अस्थाई पार्किंग, वैकल्पिक मार्ग, प्रोटोकॉल अनुसार बैठक व्यवस्था, आवश्यक सड़क मार्गों को दुरुस्त करने, प्रोटोकॉल अनुसार ग्रीन एवं सेफ हाउस निर्माण, अस्थाई टॉयलेट व्यवस्था, बालाजी क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, निर्धारित स्थानों पर मेडिकल टीम की तैनाती एंबुलेंस और मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें: नितिन गडकरी और सीएम भजनलाल शर्मा का उदयपुर दौरा कल, 17 सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास
14 फरवरी को मेहंदीपुर बालाजी के दौरे पर राष्ट्रपति:सिद्धपीठ आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में देश के हर कोने से श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आते हैं, लेकिन अधिकतर श्रद्धालु हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, दिल्ली से बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आते है. अब देश के राष्ट्रपति का ये पहला दौरा है. इससे पहले उपराष्ट्रपति रहे भैरो सिंह शेखावत ने बालाजी महाराज के दर्शन किए थे, लेकिन देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति पहली बार मेहंदीपुर बालाजी के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति के दौरे के बाद आस्थाधाम की देश-प्रदेश सहित विदेशों में भी पहचान बनेगी. साथ ही राष्ट्रपति के दौरे से आस्थाधाम में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.
मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर की साज सजावट की शुरू: राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बालाजी मंदिर ट्रस्ट भी उत्साहित नजर आ रहा है. इसे लेकर ट्रस्ट विशेष इंतजाम करने में जुटा हुआ है. ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर क्षेत्र की सजावट की जा रही है. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए स्वागत द्वारा बनवाए जा रहे है. साथ ही, बालाजी मंदिर के गर्भ गृह की विशेष सजावट की जा रही है.
तैयार किए 4 हैलीपैड:बता दें कि, 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन करेंगी. पिछले कई दिनों से दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन उनके दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही पीडब्ल्यूडी की ओर से कस्बे में स्थित मीन भगवान मंदिर के पीछे स्थाई हैलीपेड का निर्माण करवाया गया है. हालांकि सुरक्षा कारणों से अभी ये तय नहीं है कि राष्ट्रपति कौन से हैलीपेड पर उतरेंगी. साथ ही हैलीपेड की सुरक्षा को लेकर करीब 10 बीघा भूमि में प्रशासन की ओर से बैरिकेटिंग की जा रही है. बैरिकेट्स के अंदर किसी भी व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगा रखी है. साथ ही पिछले कुछ दिनों से हैलीपेड स्थल की सुरक्षा को लेकर 1 हेड कांस्टेबल और 4 आरएसी के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है जो 24 घंटे हैलीपेड स्थल पर रहकर वहां आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले ग्राम परिक्रमा यात्रा से किसानों को साधेगी भाजपा, राजस्थान के 15 हजार गांव-वार्डों में जाएगी यात्रा
आवारा पशुओं के लिए बनाई अस्थाई गौशाला:राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटा हुआ है. इसके लिए कस्बे में जगह-जगह घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए दो जगह अस्थाई गौशाला बनाई गई है. आस्थाधाम में घूमने वाले सभी आवारा पशुओं को अस्थाई गौशाला में शिफ्ट किया गया है, जहां प्रशासन ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से पशुओं के चारे और पानी की व्यवस्था की है. वहीं आज बालाजी थाने में ली गई मीटिंग के दौरान सेंट्रल और स्टेट के बड़े अधिकारियों के साथ दौसा एडिशनल एसपी शंकरलाल मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, एसडीएम नवनीत कुमार, डीएसपी दीपक मीना, तहसीलदार दिनेश मीना, पीआरओ रामजीलाल मीना, थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.