उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुम्भ में आ सकते हैं राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति, सीएम योगी ने दिया निमंत्रण - MAHAKUMBH 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना से भी मिले मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने महाकुंभ का दिया निमंत्रण.
सीएम योगी ने महाकुंभ का दिया निमंत्रण. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 7:18 PM IST

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और उन्हें महाकुम्भ का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ-2025 के लिए निमंत्रित किया. सीएम योगी ने विशिष्टजनों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुम्भ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिह्न, कलश, महाकुम्भ से जुड़ा साहित्य, नववर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की. मुख्यमंत्री के निमंत्रण के बाद उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीश धनकर महाकुंभ के आयोजन में आ सकते हैं.

13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ में विशिष्टजनों को आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे. शनिवार को उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की थी. सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुम्भ से संबंधित उपहार भी भेंट किए.

रविवार को भी सीएम योगी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया.
उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। सीएम योगी और उनके मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर विशिष्ट और आमजनों को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मुकेश राजपूत का अखिलेश पर पलटवार, बोले- कम अंतर से जीतने वाले अपने सांसदों का इस्तीफी दिलवाएं, फिर से उतरें चुनाव मैदान में - FARRUKHABAD NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details