लखनऊ: 1090 चौराहे के पास गोमती रिवर फ्रंट पर दो एकड़ क्षेत्रफल में मैरिज लाॅन बनेगा. यहां शादी समारोह के अलावा कई तरह के आयोजन किये जा सकेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को रिवर फ्रंट का निरीक्षण करके मैरिज लाॅन के लिहाज से क्षेत्र को विकसित करने के निर्देश दिये। साथ ही रिवर फ्रंट पर अवस्थापना निधि से कराये जा रहे कार्यों को दो महीने में पूरा करने के निर्देश दिये।
एलडीए के मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट पर 65 लाख रुपये की लागत से पाथ-वे और ओपन एयर थियेटर, 19 लाख रुपये की लागत से किचन व टाॅयलेट ब्लाॅक की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।
इसके अलावा पेड़-पौधों की नियमित सिंचाई के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से स्प्रिंक्लर लगाने व अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। जिसे वीसी ने दो महीने के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
आर्चरी ग्राउंड का किया निरीक्षण
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने वूमन पावर लाइन कार्यालय (1090) के सामने विकसित किये गये आर्चरी ग्राउंड का निरीक्षण किया। यह ग्राउंड 150 मीटर लंबाई व 100 मीटर चौड़ाई में डेवलप किया गया है। जहां 10, 20, 50, 70 एवं 100 मीटर रेंज के कुल 14 टारगेट बनाये गये हैं।
ग्राउंड की सुरक्षा के लिए 8 फीट ऊंची फेन्सिंग करायी गयी है। मुख्य अभियंता ने बताया कि हाल ही में यूपी आर्चरी एसोसिएशन द्वारा ग्राउंड में ट्रेनिंग कैम्प लगाया गया था। ट्रायल के दौरान संघ के सदस्यों ने एलडीए द्वारा ग्राउंड में की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की है।
![एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार जनेश्वर मिश्र पार्क भी पहुंचे और कई दिशा निर्देश दिए.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/up-luc-01-lda-vc-direction-for-new-marage-lawn-pic-up10162_12022025205942_1202f_1739374182_713.jpg)
जनेश्वर मिश्र पार्क में इलेक्ट्रिक बोट से करें सैर
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जनेश्वर मिश्र पार्क की झील में बोटिंग की सुविधा शुरू कर दी है। अभी तक झील में सिर्फ पैडल बोट की ही व्यवस्था थी, जिससे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पैडल चलाने में असुविधा होती थी। इसे ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष महोदय ने इलेक्ट्रिक बोट मंगाने के निर्देश दिये थे।
सात इलेक्ट्रिक बोट भी मंगाई गयी है। इन इलेक्ट्रिक बोट में एक साथ पांच से सात लोग सैर कर सकते हैं। बुधवार को उपाध्यक्ष ने जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण करके बोटिंग की सुविधा का भी जायजा लिया। इसके अलावा पार्क में गेट नंबर-7 के पास ढ़ाई किलोमीटर लंबा सिंथेटिक ट्रैक बनाया जा रहा है।