हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग का रामनवमी पूरे देश में विख्यात है. होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार से रामनवमी का आगाज हो जाता है. रविवार को बड़ा अखाड़ा परिसर में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें अध्यक्ष के चुनाव के साथ साथ रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.
इस बैठक में यह तय किया गया कि आने वाले शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया से अध्यक्ष का चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. जिसमें मीत यादव, दीप शंकर, विशाल वाल्मीकि, मुकेश मेहता ,जीतू यादव और अजय दास शामिल हैं. वहीं सुनील चंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया. इस चुनाव में लगभग 220 मतदाता वोट डालेंगे. सबसे अधिक मत मिलने वाले को विजय घोषित किया जाएगा. उसके ही नेतृत्व में हजारीबाग में रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा.
बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने बताया कि हजारीबाग का रामनवमी बेहद खास है. होली के बाद पड़ने वाले पहले रविवार को इसकी बैठक की जाती है. प्रत्येक मंगलवार को मंगल जुलूस निकाला जाता है. 72 घंटे तक रामनवमी जुलूस सड़क पर रहती है. उन्होंने बात बताया कि उत्साह और उमंग के साथ रामनवमी जुलूस इस वर्ष निकल जाएगा. सभी सनातनी भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव के साक्षी बनेंगे. शुक्रवार को ही अध्यक्ष बनने के बाद नगर भ्रमण किया जाएगा.